Get App

Hemani Industries ने 2000 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी, जानिए पूरी डिटेल

इस केमिकल कंपनी के प्रोडक्ट फसल सुरक्षा, वुड प्रोटेक्शन, मवेशीयों के पालन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टस, घरों में इस्तेमाल होने वाले साफ-सफाई के प्रोडक्ट्स और पब्लिक हेल्थ सेवा में उपयोग होने वाले केमिकल्स में होता हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2022 पर 4:28 PM
Hemani Industries ने 2000 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में दाखिल की अर्जी, जानिए पूरी डिटेल
IPO के पहले प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटा सकती है। अगर ये प्री-आईपीओ प्लेसमेंट होता है तो आईपीओ की साइज के उसी के हिसाब से घटाया जाएगा.

Hemani Industries IPO:एग्रोकेमिकल्स और स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Hemani Industries ने अपने IPO के लिए सेबी में ड्रॉफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 2000 करोड़ रुपए जुटाने की है। इस इश्यू में 500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 1500 करोड़ रुपए का ऑफर फार सेल होगा। कंपनी के प्रोमोटर जयेश मोहन दामा (Jayesh Mohan Dama), मोहन सुंदरजी दामा (Mohan Sunderji Dama) और मीनल मोहन दामा (Minal Mohan Dama)OFS के जरिए 500 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे हैं।

इसके अलावा कंपनी IPO के पहले प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटा सकती है। अगर ये प्री-आईपीओ प्लेसमेंट होता है तो आईपीओ की साइज के उसी के हिसाब से घटाया जाएगा। आईपीओे के फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल गुजरात के सेखा इंडस्ट्रियल एस्टेट (Saykha industrial estate)के विस्तार, कंपनी के कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल जरूरत पूरी करने और कंपनी के सामान्य कामकाज में किया जाएगा।

Ruchi Soya FPO: सेबी के ऑर्डर के बाद कई निवेशक FPO से बाहर निकले, सब्सक्रिप्शन में आई गिरावट

इस केमिकल कंपनी के प्रोडक्ट फसल सुरक्षा, वुड प्रोटेक्शन, मवेशीयों के पालन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टस, घरों में इस्तेमाल होने वाले साफ-सफाई के प्रोडक्ट्स और पब्लिक हेल्थ सेवा में उपयोग होने वाले केमिकल्स में होता हैं। इसके आलावा कंपनी कॉन्ट्रैक्ट, मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS)और एग्रीकेमिकल और स्पेश्यालिटी केमिकल्स के लिए घरेलू और विदेशी कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग भी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें