Hexaware Technologies IPO: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है। 8,750 करोड़ रुपये के IPO में 674-708 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 21 है। IPO 14 फरवरी को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह 11 फरवरी को खुलेगा।