Get App

Hexaware Technologies IPO: 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी, 12 फरवरी को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड भी हुआ फिक्स

Hexaware Technologies IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 8:36 AM
Hexaware Technologies IPO: 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी, 12 फरवरी को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड भी हुआ फिक्स
Hexaware Technologies, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के साथ ग्लोबल डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विसेज के कारोबार में है।

Hexaware Technologies IPO: ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप के मालिकाना हक वाली हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का पब्लिक इश्यू 12 फरवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है। 8,750 करोड़ रुपये के IPO में 674-708 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 21 है। IPO 14 फरवरी को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह 11 फरवरी को खुलेगा।

हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के साथ ग्लोबल डिजिटल और टेक्नोलॉजी सर्विसेज के कारोबार में है। कंपनी 5 साल बाद शेयर बाजार में वापसी करने जा रही है। यह सितंबर 2020 में ​डीलिस्ट हो गई थी। IPO के बाद कंपनी में कार्लाइल की हिस्सेदारी 95 प्रतिशत से घटकर 74.1 प्रतिशत रह जाएगी।

IPO में केवल ऑफर फॉर सेल

IPO में 8,750 करोड़ रुपये के 12.36 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर CA Magnum Holdings शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। IPO का खर्च निकालने के बाद IPO से हासिल हुआ पैसा CA Magnum Holdings के पास जाएगा। यह कार्लाइल ग्रुप इंक का हिस्सा है। OFS का साइज पहले 9,950 करोड़ रुपये था। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 फरवरी को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 19 फरवरी को BSE, NSE पर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें