Credit Cards

Sagility India IPO: आज 8 नवंबर को हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

Sagility India IPO Allotment Status: कंपनी में EQT Private Capital का पैसा लगा हुआ है। प्रमोटर सैजिलिटी B.V. और सैजिलिटी होल्डिंग्स B.V. हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में सैजिलिटी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,781.5 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Sagility India IPO 5 नवंबर को खुला था और 28-30 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 500 शेयर के लॉट साइज में बोलियां लगीं।

Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 7 नवंबर को बंद हो गया। यह कुल 3.20 गुना भरा। अब आज 8 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.52 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 2 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.16 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जिन लोगों ने Sagility India IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • Sagility India IPO के लिए https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से IPO का नाम Sagility India सिलेक्ट करें।
  • अब 'सिलेक्शन टाइप' ड्रॉप डाउन में एप्लीकेशन नंबर, DP क्लाइंट ID, PAN, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक सिलेक्ट कर डिटेल एंटर करें।
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।


इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

BSE पर कैसे करें चेक

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Sagility India IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद Sagility India IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।

Zinka Logistics Solutions IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 13 नवंबर से लगा सकेंगे पैसे

कब होगी Sagility India शेयरों की लिस्टिंग

शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी। Sagility India IPO में केवल ऑफर फॉर सेल था, जिसके तहत 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था। 1,900,000 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए थे और उन्हें इश्यू प्राइस से 2 रुपये के डिस्काउंट पर जारी किया गया। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 945.40 करोड़ रुपये जुटाए।

GMP और गिरा

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में Sagility India के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 30 रुपये से 0.30 रुपये या 1 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग फ्लैट या फिर गिरावट में हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।