Credit Cards

Vikram Solar IPO Allotment: 56 गुना सब्सक्राइब होने वाली इश्यू की कैसी रहेगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Vikram Solar IPO: सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है। अब इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने वाली है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हो रहे हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं?

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के ₹2,079.37 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹315-₹332 के प्राइस बैंड और 45 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Vikram Solar IPO Allotment: विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹39 यानी 11.75% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 26 अगस्त को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।


इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Vikram Solar चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक

https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html, लिंक पर क्लिक करें।

सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Vikram Solar चुनें।

पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई भी चुनें। फिर जो विकल्प चुना है, उसके मुताबिक डिटेल्स दें। जैसे कि पैन चुना है तो पैन भरें।

सबमिट करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

Vikram Solar IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

विक्रम सोलर के ₹2,079.37 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹315-₹332 के प्राइस बैंड और 45 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 56.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 145.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 152.87 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.98 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 5.10 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत ₹1,500.00 करोड़ के नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 1,74,50,882 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹769.73 करोड़ फेज-1 प्रोजेक्ट के कैपिटल एक्सपेंडिचर की कुछ फंडिंग, ₹595.21 करोड़ फेज-2 प्रोजेक्ट के कैपिटल एक्सपेंडिचर और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Vikram Solar के बारे में

सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है। यह सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज देती है। साथ ही सोलर पॉवर इंस्टॉलेशंस के परफॉरमेंस और लॉन्गेविटी को लेकर यह ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज भी ऑफर करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के फाल्डा एसईजेड और तमिलनाडु के चेन्नई के ओरगाडम में हैं। 41 ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, 64 डीलर्स और 67 सिस्टम इंटीग्रेटर्स के जरिए इसका कारोबार 23 राज्यों और तीन यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹14.49 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹79.72 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2025 में ₹139.83 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी सालाना 28% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹3,459.53 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का कर्ज पहले थोड़ा सा बढ़ा और फिर तेजी से नीचे गिरा। वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में कंपनी पर ₹737.79 करोड़ का कर्ज था जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹808.33 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन फिर यह तेजी से घटकर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹230.67 करोड़ रह गया।

17% का तगड़ा उछाल, R Systems के शेयर आखिर  क्यों बने रॉकेट?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 22, 2025 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।