Hyundai India का कल 15 अक्टूबर से खुलेगा IPO, ग्रे मार्केट में क्या है भाव? निवेश से पहले जानें हर जानकारी
Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे
Hyundai Motors IPO GMP: हुडंई मोटर इंडिया के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं
Hyundai India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने का रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। LIC ने मई 2022 में लगभग 21000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
Hyundai India IPO: प्राइस बैंड
हुंडई इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का पूरा साइज 27,870 करोड़ रुपये है, जिसके तहत कुल 142,194,700 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
Hyundai India IPO: ऑफर डिटेल्स
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें हुंडई मोटर कंपनी अपनी 100% हिस्सेदारी में से 17.5% हिस्सेदारी बेच रही है। इसके बाद पैरेंट कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 82.50% रह जाएगी। Hyundai इस IPO में नए शेयर जारी नहीं करेगी, और इसका वैल्यूएशन लगभग 19 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
Hyundai India IPO के लिए बोली की शुरुआत
हुंडई इंडिया का 3.3 अरब डॉलर का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए आज 14 अक्टूबर को एक दिन के खुल रहा है। वहीं रिटेल और बाकी निवेशकों के लिए यह आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा। वहीं 2024 में लॉन्च होने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा IPO होगा।
IPO अलॉटमेंट की जानकारी
IPO का अलॉटमेंट विभिन्न कैटेगरीज में बांटा गया है। इसमें से 50% हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, जबकि 35% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों (RIIs) और 15% हिस्सेदारी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित रखा गया है।
Hyundai Motor IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
हुडंई मोटर इंडिया के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में करीब 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को फिलहाइल इस शेयर के 1,960 रुपये के इश्यू प्राइस 65 रुपये अधिक यानी 2,025 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद है। यह करीब 3.32% के लिस्टिंग गेन की संभावना जताता है। हालांकि यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं होती है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम निवेश
रिटेल निवेशक कम से कम 7 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उनके लिए न्यूनतम निवेश 13,720 रुपये है और अधिकतम निवेश 1,92,080 रुपये तक किया जा सकता है।
प्री-IPO राउंड से ₹8,315 करोड़ जुटाए
Hyundai ने प्री-IPO राउंड में एंकर निवेशकों से करीब 8,315.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन निवेशकों को कुल 42,424,890 शेयर अलॉट किए गए हैं। इन शेयरों पर लॉक-इन पीरियड लागू होगा, जिसमें 50% शेयर 17 नवंबर 2024 तक नहीं बेचे जा सकेंगे। वहीं बाकी 50% शेयर 16 जनवरी 2025 तक लॉक रहेंगे।
Hyundai IPO की अलॉटमेंट डेट
आईपीओ की बोली खत्म होने के बाद 18 अक्टूबर को हुंडई इंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 21 अक्टूबर को शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं असलफल निवेशकों को पैसे अगले दिन रिफंड कर दिए जाएंगे।
Hyundai IPO की लिस्टिंग डेट
हुंडई इंडिया के शेयर आगामी 22 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। यह लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर होगी।
Hyundai IPO के लीड मैनेजर्स
इस बड़े IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, HSBC सिक्योरिटीज, JP मॉर्गन इंडिया, और मॉर्गन स्टैनली इंडिया को लीड मैनेजर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
Hyundai IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार
हुंडई इंडिया के IPO के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) को आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में चुना गया है।