Credit Cards

ideaForge Tech IPO: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे शेयर

ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 567 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू खुलने से पहले कंपनी 23 एंकर निवेशकों से 254.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
ideaForge Tech का 567 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जून तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे।

ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। 567 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू खुलने से पहले कंपनी 23 एंकर निवेशकों से 254.88 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अब पब्लिक के लिए यह खुल गया है। ग्रे मार्केट में बात करें तो प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 490 रुपये यानी करीब 73 फीसदी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

ideaForge Tech IPO की डिटेल्स

आइडियाफोर्ज टेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जून तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 240 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 48,69,712 शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू के लिए 638-672 शेयरों का प्राइस बैंड और 22 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। एंप्लॉयीज को 32 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और उनके लिए 13,112 शेयर आरक्षित हैं।


HAL Share Price: 27 जून को होगा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला, ये है कंपनी की योजना

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 जुलाई को फाइनल होगा और बीएसई-एनएसई पर 7 जुलाई को लिस्टिंग होगी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

ideaForge Tech के बारे में डिटेल्स

आइडियाफोर्ज अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) बनाती है जिसका इस्तेमाल मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस में होता है। यह देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी है और वित्त वर्ष 2022 में इसके पास 50 फीसदी मार्केट शेयर था। दिसंबर 2022 में ड्रोन इंडस्ट्री इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल और डिफेंस, दोनों के ड्रोन के हिसाब से यह दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसके मुनाफे में पिछले चार वित्त वर्षों से उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

Coal India में ठप हो जाएगा काम? मिनिस्ट्री की इस मंजूरी पर हड़ताल की नौबत

वित्त वर्ष 2020 में इसे 13.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले साल बढ़कर 14.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि स्थिति फिर सुधरी और वित्त वर्ष 2022 में इसे 44.01 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसके बाद अगले वित्त वर्ष फिर मुनाफा गिरा और यह 31.99 करोड़ रुपये पर आ गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।