Identical Brains Studios IPO: 26 दिसंबर को लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट

Identical Brains Studios IPO: कंपनी अपने IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, कंप्यूटर-जनरेटेड विजुअल इफेक्ट सर्विसेज देती है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
Identical Brains Studios ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 5.66 करोड़ रुपये जुटाए।

Identical Brains Studios IPO: VFX सर्विसेज देने वाली आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का 19.95 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर को NSE SME पर होने जा रही है। IPO को 544.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 187.36 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1,020.2 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 544.28 गुना भरा।

अब शेयरों की लिस्टिंग 94 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट में आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के शेयर, IPO के अपर प्राइस बैंड 54 रुपये से 40 रुपये या 74.07% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

20 दिसंबर को बंद हुआ IPO


आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, कंप्यूटर-जनरेटेड विजुअल इफेक्ट (VFX) सर्विसेज देती है। यह फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए VFX सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी के प्रमोटर राघवेंद्र राय और समीर राय हैं। Identical Brains Studios IPO में 36.94 लाख नए शेयर जारी हुए। इश्यू 18 दिसंबर को खुला था और 20 दिसंबर को बंद हुआ। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 5.66 करोड़ रुपये जुटाए।

आ रहा है ₹450 करोड़ का एक और IPO, रहेंगे केवल नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा

Identical Brains Studios की वित्तीय स्थिति

Identical Brains Studios का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 150.71 प्रतिशत बढ़कर 20.26 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 231.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि में रेवेन्यू 11.49 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

कंपनी अपने IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।