Credit Cards

IKIO Lighting IPO: कंपनी ने इश्यू लाने के लिए सेबी को आवेदन सौंपा, जानिए कब तक आएगा IPO

IKIO Lighting IPO: कंपनी कुल 425 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। इसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
IKIO Lighting एलईडी लाइट बनाती है

IKIO Lighting IPO: आइकियो लाइटनिंग कंपनी इश्यू लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए सेबी को आवेदन सौंप दिया है। कंपनी कुल 425 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। इसमें 350 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

IKIO Lighting इश्यू में से 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं 236.68 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी की पूर्ण सहयोगी इकाई -IKIO Solutions-के लिए नोएडा में नया प्लांट लगाने में किया जाएगा। इसके अलावा बाकी फंड का इस्तेमाल कॉरपोरेट के कामकाज में किया जाएगा।


किसके लिए कितना रिजर्व है हिस्सा

IKIO Lighting के IPO का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। वहीं 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) और बाकी का 35% रिटेल इंडिविजुअल्स के लिए रिजर्व है।

मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स IPO की इकलौती बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO के बाद IKIO Lighting की लिस्टिंI BSE और NSE दोनों जगह होगी।

क्या करती है कंपनी?

IKIO Lighting एलईडी लाइट बनाती है। यह नोएडा की कंपनी है जो ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चर (ODM) और डिजाइन, डिवेलप, मैन्युफैक्चर्स और ग्राहकों को प्रोडक्ट सप्लाई करती है। कंपनी की 4 मैन्युफैक्चरिंग ईकाई है। इनमें से एक उत्तराखंड के SIDCUL हरिद्वार इंडस्ट्रियल पार्क में और बाकी 3 प्लांट NCR में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।