Indian Phosphate IPO: इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड का आईपीओ 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 67.36 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 29 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 68.04 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।