Get App

Influx Healthtech IPO: अंतिम दिन मिला 201.3 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹96 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,15,200 का निवेश करना था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 8:41 PM
Influx Healthtech IPO: अंतिम दिन मिला 201.3 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 117.68 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 481.10 गुना बोली लगाई

Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड का IPO आज, 20 जून को बंद हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन शाम ₹55.63 करोड़ के इस SME आईपीओ को 201 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के जारी किए गए 40,58,400 शेयरों के मुकाबले 81,71,71,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 117.68 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 481.10 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 137.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ की पूरी डिटेल

इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹96 प्रति शेयर तय किया गया था। न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का था, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम ₹1,15,200 का निवेश करना था। यह आईपीओ ₹55.63 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें ₹45.07 करोड़ मूल्य के 46.94 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹10.56 करोड़ के 11 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। आईपीओ 18 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 20 जून को बंद हो गया। इसे पहले दिन 5.89 गुना और दूसरे दिन 25.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। शेयरों का अलॉटमेंट 23 जून को होगा। लिस्टिंग 25 जून को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होनी है।

रेयरवेयर फाइनेंशियल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि माशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं। इनफ्लक्स हेल्थटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आर के स्टॉक होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें