Influx Healthtech IPO: इनफ्लक्स हेल्थटेक लिमिटेड का IPO आज, 20 जून को बंद हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन शाम ₹55.63 करोड़ के इस SME आईपीओ को 201 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के जारी किए गए 40,58,400 शेयरों के मुकाबले 81,71,71,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 117.68 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 481.10 गुना बोली लगाई। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 137.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
