Get App

अगले हफ्तों में आने वाले IPO में निवेश करने जा रहे हैं? पहले इन बातों को जरूर जान लें

2025 के पहले करीब 5 महीनों में आईपीओ के मार्केट में थोड़ी सुस्ती दिखी है। जनवरी और फरवरी में सिर्फ 9 कंपनियों के आईपीओ आए। मार्च में सिर्फ एक कंपनी का आईपीओ आया। अप्रैल में कोई आईपीओ नहीं आया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 24, 2025 पर 6:10 PM
अगले हफ्तों में आने वाले IPO में निवेश करने जा रहे हैं? पहले इन बातों को जरूर जान लें
2024 की शुरुआत से अब तक तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इनमें Hyundai Motor, Swiggy और एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ शामिल हैं।

आईपीओ की दुनिया में रौनक लौट रही है। अगर ट्रेंड आगे जारी रहा तो 2025 भी आईपीओ के लिए 2024 की तरह शानदार रह सकता है। मनीकंट्रोल ने जनवरी 2024 से आए आईपीओ का विश्लेषण किया। इस दौरान आए 101 आईपीओ में से 58 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। करीब 6 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स की कीमतें लिस्टिंग प्राइस से दोगुनी हो गई हैं। करीब 42 फीसदी आईपीओ का रिटर्न निगेटिव रहा है। इनमें ओला इलेक्ट्रिक, स्विगी, ह्युंडई और एनटीपीसी ग्रीन जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

2025 के पहले 5 महीनों में कम आए आईपीओ

2025 के पहले करीब 5 महीनों में IPO के मार्केट में थोड़ी सुस्ती दिखी है। जनवरी और फरवरी में सिर्फ 9 कंपनियों के आईपीओ आए। मार्च में सिर्फ एक कंपनी का आईपीओ आया। अप्रैल में कोई आईपीओ नहीं आया। मई बेहतर रहने की उम्मीद है। इस महीने आईपीओ की संख्या 7 रह सकती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि जून और आगे के महीनों में कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इन्हें निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

ह्युंडई ने पेश किया था सबसे बड़ा आईपीओ 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें