आईपीओ की दुनिया में रौनक लौट रही है। अगर ट्रेंड आगे जारी रहा तो 2025 भी आईपीओ के लिए 2024 की तरह शानदार रह सकता है। मनीकंट्रोल ने जनवरी 2024 से आए आईपीओ का विश्लेषण किया। इस दौरान आए 101 आईपीओ में से 58 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। करीब 6 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स की कीमतें लिस्टिंग प्राइस से दोगुनी हो गई हैं। करीब 42 फीसदी आईपीओ का रिटर्न निगेटिव रहा है। इनमें ओला इलेक्ट्रिक, स्विगी, ह्युंडई और एनटीपीसी ग्रीन जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।
