Leela Plan: लग्जरी होटल चेन लीला 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। आईपीओ के अलावा कंपनी एक और बड़ा कदम उठा रही है और अब यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है। इसके अलावा यह सर्विस्ड अपार्टमेंट सेगमेंट में भी प्रवेश की योजना बना रही है। यह खुलासा कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट से हुआ है। आईपीओ की बात करें तो कनाडा के निवेश फर्म ब्रुकफील्ड के निवेश वाली लीला ने पिछले हफ्ते आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल किया था जिसके तहत 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयर प्रमोटर ब्रुकफील्ड ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचेगी। ब्रुकफील्ड के निवेश वाली यह दूसरी कंपनी होगी, जिसका आईपीओ आ रहा है।
लीला के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-2030 तक आध्यात्मिक पर्यटन सालाना 16 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। कनेक्टिविटी बढ़ने, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने और सरकार का आध्यात्मिक पर्यटन के और स्थान डेवलप करने और तिरुपति-अयोध्या जैसे आध्यात्मिक केंद्रों से इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी की योजना मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक सर्विस्ड अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के जरिए सर्विस्ड अपार्टमेंट्स सेगमेंट में प्रवेश की है।
10 शहरों में हैं Leela के होटल्स
मई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक लीला के होटल चेन में लीला पैलेसेज (The Leela Palaces), द लीला होटल्स (The Leela Hotels) और द लीला रिजॉर्ट्स (The Leela Resorts) हैं। इनके 12 होटल्स में 3382 कमरे हैं। अब लीला की विस्तार योजना की बात करें तो यह करीब 833 कमरे वाले 8 नए होटल शुरू करना चाहती है। इस योजना के तहत आगरा, श्रीनगर और सिक्किम में होटल खोले जाएंगे। इसके साथ ही रणथम्भौर और बांधवगढ़ के वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज में रिजॉर्ट्स खोले जाएंगे। इस साल की शुरुआत में लीला ने रियल एस्टेट डेवलपर अभिनंदर लोढ़ा ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नजदीक एक मॉडर्न पैलेस होटल डेवलप करने की योजना का ऐलान किया था।
ब्रुकफील्ड ने अक्टूबर 2019 में लीला होटल्स को खरीद लिया था। उसके बाद ब्रुकफील्ड ने कमरों की संख्या में तेजी से इजाफा किया जो मार्च 2019 के आखिरी में 2,495 कमरे से बढ़कर मार्च 2024 तक 35.55 फीसदी बढ़कर 3,382 कमरे तक पहुंच गई। ब्रुकफील्ड ने होटल्स की संख्या भी बढ़ाई है और नए शहरों को भी पोर्टफोलियो से जोड़ा है। मार्च 2019 के आखिरी में लीला के पोर्टफोलियो में 7 शहरों में 8 होटल थे जो मार्च 2024 के आखिरी में 10 शहरों में 12 होटल्स तक पहुंच गया।