Vinsys IT Services IPO: विंसिस ग्रुप की आईटी सर्विसेज कंपनी का विंसिस आईटी सर्विसेज का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस एसएमई कंपनी के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में शानदार क्रेज दिख रहा है। आईपीओ के लिए तय किए गए प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 60 रुपये की जीएमपी यानी 46.88% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ में निवेश से पहले इश्यू और कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं।
Vinsys IT Services IPO की डिटेल्स
विंसिस आईटी सर्विसेज का 49.84 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 121-128 रुपये के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.94 लाख इक्विटी शेयर जारी होंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 9 अगस्त को फाइनल होगा। इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट है। इसके बाद शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 14 अगस्त को एंट्री होगी। शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी कंपनियों को लोन देने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।
Vinsys IT Services के बारे में
विंसिस ग्रुप की यह कंपनी आईटी स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग्स और सर्टिफिकेशन डोमेन से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करती है। इसका कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका और मध्य-पूर्व के देशों में भी फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछला वित्त वर्ष 2023 इसके लिए बहुत शानदार रही। वित्त वर्ष 2021 में इसे 34.78 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि अगले ही वित्त वर्ष में 51.61 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हो गया। इसके बाद फिर स्थिति सुधरी और अगले ही वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 15.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।