IPO This Week: 12 मई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 2 नए इश्यू, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। न ही इस सेगमेंट से कोई कंपनी लिस्ट होने वाली है। नए सप्ताह केवल 2 कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं। ये दोनों SME सेगमेंट की हैं। शेयर 12 मई को लिस्ट होंगे

अपडेटेड May 10, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Virtual Galaxy Infotech IPO 9 मई को खुला था और 14 मई को बंद होगा।

12 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। ये दोनों ही SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में न ही कोई नया IPO है और न ही कोई कंपनी लिस्ट होने वाली है। इसके साथ ही पहले से खुले एक IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Accretion Pharmaceuticals IPO: 29.75 करोड़ रुपये का यह इश्यू 14 मई को खुलेगा और 16 मई 2025 को बंद होगा। इसमें 96-101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगाई जा सकती है। लॉट साइज 1200 है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 21 मई को हो सकती है।


Integrity Infrabuild Developers IPO: 12 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 मई को खुलने वाला है। इसमें बोली लगाने के लिए भाव 100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 है। IPO की क्लोजिंग 15 मई को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 16 मई को फाइनल होगा। शेयर 20 मई 2025 को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।

Srigee DLM IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

पहले से खुले IPO

Virtual Galaxy Infotech IPO: यह 9 मई को खुला था और 14 मई को बंद होगा। इसका साइज 93.29 करोड़ रुपये है। अभी तक इसे 69 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। IPO के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 है। इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 15 मई को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 मई को हो सकती है।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह केवल 2 कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं। ये दोनों SME सेगमेंट की हैं। एक कंपनी Srigee DLM है, जिसका पब्लिक इश्यू 490.93 गुना भरकर बंद हुआ है। दूसरी कंपनी Manoj Jewellers है, जिसका इश्यू 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। दोनों कंपनियों के शेयर 12 मई को BSE SME पर लिस्ट होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।