IPOs This Week: 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से एक Dr Agarwals Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट की है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 5 फरवरी को BSE और NSE पर होगी। 4 फरवरी को Malpani Pipes के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे

अपडेटेड Feb 02, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है।

IPOs This Week: फरवरी के पहले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल कम रहेगी। 3 फरवरी से शुरू सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही पहले से चल रहा कोई IPO भी नहीं है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Chamunda Electricals IPO: 14.60 करोड़ रुपये का इश्यू 4 फरवरी को खुल रहा है। क्लोजिंग 6 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 3000 शेयर है। शेयर NSE SME पर 11 फरवरी को लिस्ट होंगे।


Ken Enterprises IPO: यह इश्यू 5 फरवरी को खुलेगा। कंपनी 83.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 94 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर NSE SME पर 12 फरवरी को लिस्ट होंगे।

Amwill Healthcare IPO: 59.98 करोड़ रुपये साइज का यह पब्लिक इश्यू भी 5 फरवरी को खुलेगा और 7 फरवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 12 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है।

Readymix Construction IPO: यह इश्यू 6 फरवरी को खुल रहा है और साइज 37.66 करोड़ रुपये है। इसमें 10 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। शेयर NSE SME पर 13 फरवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 121-123 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयर के लॉट में बोली लगाई जा सकती है।

Tata Sons के लिए लिस्टिंग की जरूरत हो जाएगी खत्म, अगर मान लेगी RBI की यह बात!

Eleganz Interiors IPO: कंपनी 78.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 7 फरवरी को ओपन होगा और 11 फरवरी को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 14 फरवरी को लिस्ट होंगे।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 4 फरवरी को Malpani Pipes के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा 5 फरवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में Dr Agarwals Healthcare के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Feb 02, 2025 9:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।