Credit Cards

IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू सप्ताह में केवल 2 नए IPO, शेयर बाजार में 6 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में Dr Agarwal's Healthcare IPO 29 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से केवल एक Denta Water मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जो 29 जनवरी को BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेगी

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
पहले से खुले 3 IPOs में सभी SME सेगमेंट के हैं।

IPOs This Week: 27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में कम हलचल रहेगी। निवेशकों के पास केवल 2 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। हालांकि पहले से खुले 3 IPO भी रहेंगे, लेकिन वे सभी SME सेगमेंट के हैं। नए खुल रहे पब्लिक इश्यूज में से एक Dr Agarwal's Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट का है। जहां तक नई लिस्टिंग्स की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Malpani Pipes And Fittings IPO: 25.92 करोड़ रुपये का इश्यू 29 जनवरी को खुलने वाला है। यह 31 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 5 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।


Dr Agarwal's Healthcare IPO: यह 29 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी लगभग 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर BSE, NSE पर 5 फरवरी को लिस्ट होंगे।

Dorf-Ketal Chemicals India ला रही ₹5000 करोड़ का IPO, रहेंगे ₹1500 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट जमा

पहले से खुले IPO

CLN Energy IPO: 72.30 करोड़ रुपये का इश्यू 23 जनवरी को खुला था और क्लोजिंग 27 जनवरी को होगी। यह अभी तक लगभग 3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर BSE SME पर 30 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 235-250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 600 रुपये के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

H.M. Electro Mech IPO: 27.74 करोड़ रुपये का इश्यू 24 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद होगा। अभी तक यह लगभग 8 गुना भर चुका है। प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 31 जनवरी को लिस्ट होंगे।

GB Logistics Commerce IPO: कंपनी 25.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 24 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद होगा। अभी तक इसे लगभग 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के शेयर BSE SME पर 31 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 95-102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Groww ने 1 अरब डॉलर से अधिक के IPO के लिए चुने 5 इनवेस्टमेंट बैंक, अप्रैल-मई तक फाइल करेगी ड्राफ्ट

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 27 जनवरी को BSE SME पर CapitalNumbers Infotech की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 29 जनवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Denta Water and Infra Solutions के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Rexpro Enterprises लिस्ट होगी। BSE SME पर 30 जनवरी को CLN Energy के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। वहीं 31 जनवरी को BSE SME पर H.M. Electro Mech और GB Logistics Commerce लिस्ट होंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।