IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए शुरू हो रहे सप्ताह में लिस्ट होने वाली सभी कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। इनमें नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स, मंगल कंप्यूसॉल्यूशन और ओनिक्स बायोटेक के नाम शामिल हैं। पहले से खुले इश्यू में एक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन IPO है। कंपनी को ब्लैकबक भी कहा जाता है

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर को खुलने वाला है।

IPOs This Week: 18 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में थोड़ी कम हलचल देखने को मिलेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से केवल एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ये सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

NTPC Green Energy IPO: यह इश्यू 19 नवंबर को खुलने जा रहा है। 10000 करोड़ रुपये साइज के IPO के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 138 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।


Lamosaic India IPO: 61.20 करोड़ रुपये का इश्यू 21 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 29 नवंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 200 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है।

C2C Advanced Systems IPO: कंपनी 99.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 29 नवंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है।

IPO से पहले HDB Financial Services का जलवा, अनलिस्टेड मार्केट में भाग रहे हैं शेयर

पहले से खुले IPO

Onyx Biotec IPO: 29.34 करोड़ रुपये का यह इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। यह 13 नवंबर को खुला था। अब तक लगभग 10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर NSE SME पर 21 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 2000 शेयर है।

Zinka Logistics Solution (BlackBuck) IPO: यह इश्यू 13 नवंबर को खुला था और 18 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO अब तक 32 प्रतिशत भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 54 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE, NSE पर 21 नवंबर को लिस्ट होंगे।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 18 नवंबर को NSE SME पर Neelam Linens and Garments के शेयर लिस्ट होंगे। 20 नवंबर को BSE SME पर Mangal Compusolution की लिस्टिंग होगी। 21 नवंबर को Onyx Biotec के शेयर NSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगे।

Rosmerta Digital Services IPO: फिलहाल नहीं आएगा देश का सबसे बड़ा SME इश्यू, कंपनी ने बदला फैसला; 18 नवंबर को थी ओपनिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।