Get App

IPOs This Week: 10 मार्च से शुरू सप्ताह में भी सुस्त रहेगा IPO मार्केट, केवल 3 नए इश्यू होंगे ओपन

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है। नए खुल रहे तीनों पब्लिक इश्यूज SME सेगमेंट के हैं। लिस्ट होने वाली कंपनी NAPS Global India भी SME सेगमेंट से है, जिसका इश्यू 4 मार्च को खुलकर 6 मार्च को बंद हुआ था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:58 PM
IPOs This Week: 10 मार्च से शुरू सप्ताह में भी सुस्त रहेगा IPO मार्केट, केवल 3 नए इश्यू होंगे ओपन
नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली एक कंपनी NAPS Global India है।

IPOs This Week: IPO मार्केट में फिलहाल मंदी छाई हुई है। इस साल अब तक BSE मेनबोर्ड पर केवल 10 IPO आए हैं। 2024 में यह आंकड़ा 90, 2023 में 59 और 2022 में 38 था। 10 मार्च से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी IPO मार्केट सुस्त ही रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि केवल 3 नए पब्लिक इश्यूज की ओपनिंग हो रही है। तीनों ही SME सेगमेंट के हैं। साथ ही पहले से खुला कोई IPO भी नहीं है।

जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए सप्ताह में केवल एक कंपनी शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। वह भी SME सेगमेंट से ही है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

PDP Shipping IPO: 12.65 करोड़ रुपये का यह इश्यू 10 मार्च को खुलेगा और 12 मार्च को बंद होगा। इसमें 135 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। लॉट साइज 1000 है। कंपनी के शेयर BSE SME पर 18 मार्च को लिस्ट होंगे। IPO में 9.37 लाख नए शेयर जारी होने वाले हैं।

Super Iron Foundry IPO: इस इश्यू का साइज 68.05 करोड़ रुपये है। ओपनिंग 11 मार्च को होगी और इश्यू 13 मार्च को बंद होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 19 मार्च को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए 108 रुपये प्रति शेयर का भाव फिक्स किया गया है। लॉट साइज 1200 है। IPO में 63.01 लाख नए शेयर जारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें