IPOs This Week: IPO मार्केट में फिलहाल मंदी छाई हुई है। इस साल अब तक BSE मेनबोर्ड पर केवल 10 IPO आए हैं। 2024 में यह आंकड़ा 90, 2023 में 59 और 2022 में 38 था। 10 मार्च से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी IPO मार्केट सुस्त ही रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि केवल 3 नए पब्लिक इश्यूज की ओपनिंग हो रही है। तीनों ही SME सेगमेंट के हैं। साथ ही पहले से खुला कोई IPO भी नहीं है।