Get App

Emmvee IPO Listing: GMP जीरो, लिस्टिंग गेन भी जीरो, ₹217 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने दिया झटका

Emmvee IPO Listing: एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:38 PM
Emmvee IPO Listing: GMP जीरो, लिस्टिंग गेन भी जीरो, ₹217 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने दिया झटका
Emmvee IPO Listing: एम्मवी का ₹2,900.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 नवंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Emmvee IPO Listing: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फ्लैट एंट्री हुई। बता दें कि लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) भी जीरो हो गई थी। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत ₹217 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹217 और NSE पर भी ₹217.00 पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर BSE पर यह ₹206.85 (Emmvee Share Price)  पर आ गया। इस निचले स्तर से यह हल्की रिकवरी के साथ ₹219.05 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 0.94% मुनाफे में हैं।

Emmvee IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

एम्मवी का ₹2,900.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.26 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.30 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.10 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹2,143.86 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 3,48,45,069 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स Manjunatha Donthi Venkatarathnaiah और Shubha Manjunatha Donthi को मिला है। इन्हें ये शेयर ₹0.21 के वेटेज एवरेज कॉस्ट पर मिला था। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹1,621.29 करोड़ कंपनी और इसकी सब्सिडिरी के कर्ज को हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Emmvee के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें