Credit Cards

IPOs This Week: 4 नवंबर से शुरू सप्ताह में Swiggy समेत खुलेंगे 5 नए IPO, केवल एक कंपनी होगी लिस्ट

Upcoming IPOs: 11,327.43 करोड़ रुपये साइज का Swiggy IPO 6 नवंबर को ओपन होगा और 8 नवंबर को क्लोज होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। नए शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नवंबर को केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में लिस्ट होगी और वह है Afcons Infrastructure

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
नए सप्ताह में पहले से खुला कोई भी IPO नहीं होगा।

IPOs This Week: 4 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa Health Insurance Company के IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह में केवल एक कंपनी, शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेगी। यह भी मेनबोर्ड सेगमेंट की है। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Sagility India IPO: 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 500 शेयर तय किया गया है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी।


ACME Solar Holdings IPO: यह इश्यू 6 नवंबर को खुलकर 8 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 2,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 51 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 13 नवंबर को होगी।

Swiggy IPO: 11,327.43 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 6 नवंबर को ओपन होगा और 8 नवंबर को क्लोज होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 38 शेयर है।

Niva Bupa Health Insurance Company IPO: 2,200 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। IPO की क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। अभी इसके लिए प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 नवंबर को हो सकती है।

Neelam Linens and Garments IPO: यह इश्यू 8 नवंबर को खुलेगा और 12 नवंबर को बंद होगा। IPO का साइज 13 करोड़ रुपये है। बोली 20-24 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 6000 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेगी। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 18 नवंबर को लिस्ट होंगे।

Niva Bupa Health Insurance Company IPO: 7 नवंबर को खुलेगा ₹2200 करोड़ का इश्यू, ₹800 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Afcons Infrastructure की होगी लिस्टिंग

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नवंबर को केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में लिस्ट होगी और वह है Afcons Infrastructure। इसका 5,430 करोड़ रुपये का इश्यू 25 अक्टूबर को खुला था और 29 अक्टूबर को बंद हो गया। IPO को लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।