Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का 2,106.60 करोड़ रुपये का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। इसमें 7 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर 4 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 28—30 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 500 शेयर तय किया गया है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 8 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 नवंबर को होगी।
Sagility India IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसके तहत 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 1,900,000 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 2 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेंगे।
EQT Private Capital है निवेशक
कंपनी में EQT Private Capital का पैसा लगा हुआ है। प्रमोटर सैजिलिटी B.V. और सैजिलिटी होल्डिंग्स B.V. हैं। सैजिलिटी इंडिया, पेयर्स और प्रोवाइडर्स को हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। पेयर्स में अमेरिका की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां और प्रोवाइडर्स में हॉस्पिटल्स, फिजीशियन, डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल हैं।
Sagility India की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में Sagility India का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,781.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,236.06 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 59 प्रतिशत बढ़कर 228.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 143.57 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,247.76 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 22.29 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट?
Sagility India के शेयर ग्रे मार्केट में इस वक्त IPO के अपर प्राइस बैंड 30 रुपये पर ही हैं। इसका मतलब है कि शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट रह सकती है या फिर मामूली डिस्काउंट/बढ़त पर भी हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।