Get App

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़े आईपीओ, Groww समेत ये कंपनियां है तैयार, जानिए डिटेल

Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले हफ्ते कई नए मौके आने वाले हैं। कम से कम चार कंपनियां अगले हफ्ते अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली हैं। इनमें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म 'ग्रो' की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का मेनबोर्ड इश्यू शामिल है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 6:15 PM
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़े आईपीओ, Groww समेत ये कंपनियां है तैयार, जानिए डिटेल
Upcoming IPO: क्यूरिस लाइफसाइंसेज का 27.52 करोड़ रुपये का IPO अगले हफ्ते लॉन्च होगा

Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले हफ्ते कई नए मौके आने वाले हैं। कम से कम चार कंपनियां अगले हफ्ते अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली हैं। इनमें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म 'ग्रो' की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का मेनबोर्ड इश्यू शामिल है। वहीं श्रीजी ग्लोबल FMCG, फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज और क्यूरिस लाइफसाइसेंज अपने SME IPOs लॉन्च करेंगी।

इसके अलावा, अगले हफ्ते कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली हैं। इनमें ओर्कला इंडिया, स्टड्स एक्सेसरीज, जयेश लॉजिस्टिक्स, गेम चेंजर्स टेक्सफैब और सेफक्योर सर्विसेज जेई जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले आईपीओ के बारे में

1. ग्रो आईपीओ (Groww IPO)

ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का 6,632.30 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 5,572.30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 95 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति रखी है और एक लॉट में 150 शेयर होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें