ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील के IPO के लिए पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) SEBI के पास जमा कर दिया है। IPO में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 6.38 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। ऐसवेक्टर को कुणाल बहल और रोहित बंसल ने शुरू किया। कंपनी में सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी स्टारफिश का भी पैसा लगा हुआ है।
