Get App

Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने जमा किया अपडेटेड ड्राफ्ट, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर

Snapdeal IPO: ऐसवेक्टर प्री-IPO प्लेसमेंट के तहत 60 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कंपनी में सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी स्टारफिश का भी पैसा लगा हुआ है। IIFL कैपिटल सर्विसेज और CLSA India को IPO को मैनेज करने के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 9:28 AM
Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने जमा किया अपडेटेड ड्राफ्ट, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर
प्रमोटर्स के पास AceVector में 66.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील के IPO के लिए पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) SEBI के पास जमा कर दिया है। IPO में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 6.38 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। ऐसवेक्टर को कुणाल बहल और रोहित बंसल ने शुरू किया। कंपनी में सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी स्टारफिश का भी पैसा लगा हुआ है।

OFS में स्टारफिश के साथ-साथ, नेक्सस, वंडरफुल स्टार, केनेथ स्टुअर्ट ग्लास, प्रियंका श्रीवर खेरुका, जेसन अशोक कोठारी, रूपेन इनवेस्टमेंट और सेंटॉरस ट्रेडिंग शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। स्नैपडील के IPO के लिए ऐसवेक्टर ने कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट इस साल जुलाई में जमा किया था। यह नवंबर में अप्रूव हुआ। कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

ऐसवेक्टर Snapdeal IPO के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा करने से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट के तहत 60 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। प्रमोटर्स के पास AceVector में 66.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से स्टारफिश की शेयरहोल्डिंग 30.68 प्रतिशत है। बाकी 33.57 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इनमें नेक्सस इंडिया, eBay सिंगापुर सर्विसेज, वंडरफुल स्टार, डनियरन इनवेस्टमेंट्स और PI अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें