IPO This Week: बाकी बचे दिसंबर में केवल एक नया पब्लिक इश्यू, नए हफ्ते में 10 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: बाकी बचे दिसंबर में मेनबोर्ड सेगेमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं खुल रहा है। साथ ही पहले से खुला IPO भी SME सेगमेंट से है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से केवल एक Gujarat Kidney मेनबोर्ड सेगमेंट से है

अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
नए शुरू हो रहे सप्ताह में पहले से खुले एक IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा।

बाकी बचे हुए दिसंबर 2025 में केवल एक नया IPO खुलने जा रहा है। यह एक SME इश्यू है। इसके अलावा पहले से खुले एक IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। वह भी SME सेगमेंट से है। नए सप्ताह से साल 2026 शुरू हो जाएगा। फिलहाल नए साल में खुल रहे IPO की डिटेल सामने नहीं आई हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आने वाले हफ्ते में 10 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं डिटेल...

नया खुल रहा IPO

Modern Diagnostic IPO: ₹36.89 करोड़ का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलेगा। इसमें ₹85-₹90 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 1600 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 2 जनवरी को होगी। इसके बाद शेयर शेयर BSE SME पर 7 जनवरी 2026 को लिस्ट हो सकते हैं।


पहले से खुला IPO

E to E Transportation Infrastructure IPO: इसका साइज ₹84.22 करोड़ है। इश्यू 26 दिसंबर को खुला था और 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। अभी तक इसे 7.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड ₹164-₹174 प्रति शेयर है। लॉट साइज 800 शेयर है। कंपनी NSE SME पर 2 जनवरी 2026 को लिस्ट हो सकती है।

IPO Market: इस साल आईपीओ मार्केट ने रचा इतिहास, कंपनियों ने जुटाए रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ रुपये

नई लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 30 दिसंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में Gujarat Kidney की लिस्टिंग BSE, NSE पर हो सकती है। इसी दिन NSE SME पर EPW India, Shyam Dhani Industries, Sundrex Oil और BSE SME पर Dachepalli Publishers के शेयर शुरुआत कर सकते हैं। 31 दिसंबर को NSE SME पर Dhara Rail Projects लिस्ट हो सकती है। इसी दिन BSE SME पर Nanta Tech, Bai Kakaji Polymers, Apollo Techno Industries और Admach Systems की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। 2 जनवरी को NSE SME पर E to E Transportation Infrastructure के शेयर लिस्ट हो सकते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।