Credit Cards

IPO Updates: सचिन बंसल की नवी टेक ने IPO के लिए आवेदन किया, 3350 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

नवी टेक्नोलॉजीज ने 2021 में एस्सेल एमएफ के एसेट्स का अधिग्रहण किया था। उसने पिछले साल एक ब्लॉकचेन फंड के लिए भी अप्लाई किया था। इसे सेबी से स्टॉकब्रोकिंग का लाइसेंस भी मिल चुका है

अपडेटेड Mar 12, 2022 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
नवी ने ग्रोथ के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है। उसके बिजनेस में लोन, जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स और माइक्रोफाइनेंस शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन भेज दिया है। कंपनी इश्यू से 3350 करोड़ रुपये तक जुटाने जा रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। मनीकंट्रोल ने 8 मार्च को नवी के लिस्टिंग प्लान के बारे में बताया था। बंसल ने नवी का नाम अंग्रेजी शब्द Navigator से लिया है। कंपनी में सचिन बंसल की 97 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी कहां करेगी पैसे का इस्तेमाल?

सूत्र ने बताया, "यह शेयरों का पूरी तरह से प्राइमरी इश्यू होगा। इसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं होगा। कंपनी ने रेगुलेटर के पास पेपर फाइल कर दिया है।" सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने के बारे में यह जानकारी दी। नवी के डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी कंपनियों नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड को कैपिटल मुहैया कराने के लिए करेगी।


इश्यू के इनवेस्टमेंट बैंक कौन होंगे?

नवी टेक के आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, बीओएफए सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और क्रेडिट सुइस इनवेस्टमैंट बैंक होंगे। नवी ने सिरिल अमरचंद मंगलदास और इंडस लॉ को इश्यू का कानूनी सलाहकार बनाया है। नवी ने ग्रोथ के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है। उसके बिजनेस में लोन, जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स और माइक्रोफाइनेंस शामिल हैं। 2019 ने नवी ने चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण किया था। इसके लिए कंपनी ने 739 करोड़ रुपये चुकाए थे। चैतन्य ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई के पास अप्लाई किया था।

यह भी पढ़ें : Tax Planning: NPS में इनवेस्ट कर आप बचा सकते हैं काफी टैक्स, जानिए कैसे

नवी का क्या है प्लान?

नवी टेक्नोलॉजीज ने 2021 में एस्सेल एमएफ के एसेट्स का अधिग्रहण किया था। उसने पिछले साल एक ब्लॉकचेन फंड के लिए भी अप्लाई किया था। इसे सेबी से स्टॉकब्रोकिंग का लाइसेंस भी मिल चुका है। 2 सितंबर को मनीकंट्रोल को इंटरव्यू में सचिन बंसल ने कहा कि वह नवी को बैंक और एनबीएफसी की तरह देखते हैं। उन्होंने कहा था कि हम यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि अरबों लोगों का बैंक कैसा दिखता है।

उन्होंने कहा था कि अरबों लोगों का बैंक ऑटोमेटेड और सिंपल होना चाहिए। इसके ग्राहकों ऐसी सुविधा होनी चाहिए, जिससे वे खुद अपनी मदद कर सकें। बैंकिंग स्विगी पर जाने और खाना ऑर्डर करने जितना आसान होना चाहिए।

कौन हैं सचिन बंसल?

सचिन बंसल ने 2007 में फ्लिपकार्ट शुरू की थी। 2018 में उन्होंने इसे वॉलमार्ट को बेच दिया था। वॉलमार्ट अमेरिकी की बड़ी रिटेलिंग कंपनी है। नवी टेक्नोलॉजीज में अंकित अग्रवाल और परेश सुखांतर की भी बड़ी हिस्सेदारी है। अंकित नवी के को-फाउंडर हैं। वह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी हैं। सुखांतर एचडीएफसी बैंक के पूर्व डिप्टी एमडी हैं।

बंसल ने नवी में 4,000 करोड़ रुपये निवेश किया था। अनुमान है कि आईपीओ के बाद भी कंपनी में उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बनी रहेगी। नवी के एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 30 लाख है। इसने फरवरी में करीब 500 करोड़ रुपये को लोन दिया है। अभी नवी के बिजनेस में पर्सनल और होम लोन प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म, हेल्थ इश्योरेंस और माइक्रो फाइनेंस बिजनेस शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।