IPOs Next Week: इस हफ्ते 7 IPO में पैसा लगाने का मौका, 3 कंपनियों की हो सकती है लिस्टिंग

7 में से एक IPO ऐसा है, जो पहले से ओपन है और नए सप्ताह में क्लोज हो जाएगा। गुजरे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट का एक भी पब्लिक इश्यू नहीं था लेकिन 11 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में IPO रहेंगे। कहा जा रहा है कि दिसंबर और जनवरी में 15 से ज्यादा कंपनियों के IPO दस्तक देने वाले हैं। चालू वर्ष 2023 में अब तक 48 कंपनियों ने मेनबोर्ड सेगमेंट में अपने IPO लॉन्च किए हैं

अपडेटेड Dec 10, 2023 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजारों में एंट्री हो सकती है।

Upcoming IPOs: पिछले सप्ताह की शांति के बाद इस सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल फिर तेज होने वाली है। 11 दिसंबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 7 IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। ये इश्यू, मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में रहेंगे। 7 में से एक IPO ऐसा है, जो पहले से ओपन है और नए सप्ताह में क्लोज हो जाएगा। 8 दिसंबर को खत्म सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई भी इश्यू नहीं आया था, हालांकि SME सेगमेंट में IPO थे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजारों में एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियों के IPO में पैसा लगाने का मौका है और किसके शेयर लिस्ट होने वाले हैं...

मेनबोर्ड सेगमेंट

India Shelter Finance Corporation Limited: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी India Shelter Finance Corporation Limited का IPO 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 1200 करोड़ रुपये है। IPO में 800 करोड़ रुपये के 1.62 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 0.81 करोड़ शेयरों वाला 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर है। ​लॉट साइज 30 शेयरों का है।


Doms Industries: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के IPO के लिए प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर है। 1200 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। IPO में 18 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में डोम्स की ओर से 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 850 करोड़ रुपये का OFS रहेगा।

SME सेगमेंट

SJ Logistics (India) Limited: यह IPO, 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसका साइज 48 करोड़ रुपये है। इश्यू में 38.4 लाख नए शेयर जारी होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

Presstonic Engineering Limited: इस कंपनी का IPO, 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 23.30 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 32.37 लाख नए शेयर जारी होंगे। लॉट साइज 1600 शेयरों का है।

Shree OSFM E-Mobility Limited: यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुला रहेगा। इश्यू का साइज 24.60 करोड़ रुपये है और इसमें 37.84 लाख नए शेयर जारी होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

Siyaram Recycling Industries: इस कंपनी का इश्यू 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 43-46 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO का साइज 22.96 करोड़ रुपये है। कंपनी 49.92 लाख नए शेयर जारी करने वाली है। निवेशक 3000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? FOMC मीटिंग, महंगाई के आंकड़ों, तेल कीमतों समेत इन 10 अहम फैक्टर्स से होगा तय

पहले से ओपन IPO

Accent Microcell Limited का इश्यू 8 दिसंबर को खुला था और पहले ही दिन 28.77 गुना सब्सक्राइब हो गया। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। यह इश्यू 12 दिसंबर को बंद होने वाला है। इश्यू का साइज 78.40 करोड़ रुपये का है। कंपनी इस IPO में 56 लाख नए शेयर जारी कर रही है। निवेशक 1000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

किसकी होने जा रही लिस्टिंग

नए शुरू हो रहे सप्ताह में Graphisads Limited, Sheetal Universal Limited और Accent Microcell Limited की शेयर बाजारों में शुरुआत हो सकती है। Graphisads Limited के शेयर NSE SME पर 13 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। Sheetal Universal Limited, 11 दिसंबर को NSE SME पर लिस्ट हो सकती है। वहीं Accent Microcell Limited, 15 दिसंबर को NSE SME पर शुरुआत कर सकती है।

इन 3 शेयरों में है 15% तक का रिटर्न देने का दम, एक्सपर्ट की है चॉइस

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 10, 2023 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।