IPOs This Week: 4 अगस्त से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 11 नए पब्लिक इश्यू, NSDL समेत 14 कंपनियां होंगी लिस्ट
Upcoming IPOs: अकेले 4 अगस्त को 6 नए पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में 3600 करोड़ रुपये साइज का JSW Cement IPO 7 अगस्त को ओपन होने वाला है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं
4 अगस्त से शुरू होने जा रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहेगी। नए सप्ताह में 11 नए पब्लिक इश्यू ओपन होने वाले हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। साथ ही एक REIT इश्यू भी है। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों SME सेगमेंट के हैं। नई लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह शेयर बाजार में NSDL समेत 14 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
Essex Marine IPO: 23.01 करोड़ रुपये का इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा। इसमें 54 रुपये के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में 6 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। शेयर BSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।
BLT Logistics IPO: कंपनी 9.72 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Aaradhya Disposal IPO: इश्यू का साइज 45.10 करोड़ रुपये है। इसमें 4 अगस्त से 110-116 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 शेयर है। 6 अगस्त को IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 अगस्त को होगी।
Jyoti Global Plast IPO: यह भी 4 अगस्त को ओपन होकर 6 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 62-66 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी 35.44 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 11 अगस्त को हो सकती है।
Parth Electricals & Engineering IPO: 49.72 करोड़ रुपये का इश्यू 4 अगस्त को खुल रहा है। यह 6 अगस्त को बंद होगा, जिसके बाद कंपनी NSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 160-170 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।
Bhadora Industries IPO: यह भी 4 अगस्त को खुलेगा और क्लोजिंग 6 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 97- 103 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी का इरादा 55.62 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयर NSE SME पर 11 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Highway Infrastructure IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 130 करोड़ रुपये का इश्यू 5 अगस्त को खुल रहा है। बोली 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 211 शेयरों के लॉट में लगा सकेंगे। IPO 7 अगस्त को बंद होगा, जिसके बाद कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 12 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Knowledge Realty Trust REIT: 4800 करोड़ रुपये का इश्यू 5 अगस्त को ओपन होगा और 7 अगस्त को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 18 अगस्त को होगी। इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है।
JSW Cement IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 3600 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 7 अगस्त को ओपन होगा। क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 14 अगस्त को लिस्ट होंगे। इस IPO के लिए प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है।
All Time Plastics IPO: यह पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने वाला है। इसमें 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। अभी इस IPO के लिए प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। IPO बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 14 अगस्त को शेयर बाजारों में हो सकती है।
Sawaliya Foods Products IPO: यह 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का साइज 34.83 करोड़ रुपये है। शेयर NSE SME पर 14 अगस्त को लिस्ट होंगे। इश्यू में बोली 114-120 रुपये प्रति शेयर और 1200 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं।
ANB Metal Cast IPO: यह 8 अगस्त को खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 18 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। अभी IPO का प्राइस बैंड फाइनल नहीं है।
Renol Polychem IPO: 25.77 करोड़ रुपये का इश्यू 31 जुलाई को खुला था। अभी तक यह दोगुना भरा है। क्लोजिंंग 4 अगस्त को होने वाली है। उसके बाद शेयर NSE SME पर 7 अगस्त को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
Cash Ur Drive Marketing IPO: कंपनी 60.79 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 31 जुलाई को खुला था और 4 अगस्त को बंद होगा। अभी तक इसे 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 7 अगस्त को लिस्ट होंगे।
Flysbs Aviation IPO: 102.53 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 1 अगस्त को खुला था। इसे अभी तक 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। इसमें 5 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अगस्त को होगी। बोली 210-225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 600 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में 4 अगस्त को BSE SME पर Umiya Mobile IPO और Repono IPO की लिस्टिंग होगी। 5 अगस्त को BSE, NSE पर Aditya Infotech और Laxmi India Finance लिस्ट होंगी। इसी दिन NSE SME पर Kaytex Fabrics के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 6 अगस्त को NSDL के शेयर BSE पर लिस्ट हो सकते हैं। वहीं BSE, NSE पर M&B Engineering और Sri Lotus Developers के शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है। इसी दिन BSE SME पर Takyon Networks, B.D.Industries और Mehul Colours की लिस्टिंग हो सकती है। 7 अगस्त को Renol Polychem IPO और Cash Ur Drive Marketing की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। इसके बाद 8 अगस्त को Flysbs Aviation के शेयर NSE SME पर शुरुआत करेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।