Credit Cards

IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 4 नए IPO, शेयर बाजार में 4 कंपनियां होंगी लि​स्ट

आने वाले सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं होगा। हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट की एक कंपनी JNK India की लिस्टिंग शेयर बाजार में होगी। SME सेगमेंट की 3 कंपनियों के शेयर 29 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में लिस्ट होंगे। सप्ताह के पहले दिन 30 अप्रैल को 3 इश्यू खुलेंगे और 4 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह भी 4 नए IPO आए थे और 4 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए थे।

IPOs Next Week: 29 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट में हलचल कम दिखेगी। ​नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। साथ ही SME सेगमेंट में खुल रहे नए IPO की संख्या केवल 4 है। इतना ही नहीं आने वाले सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू भी नहीं है। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में एक कंपनी शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की 3 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। आइए जानते हैं नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है...

Sai Swami Metals & Alloys IPO: यह पब्लिक इश्यू 30 अप्रैल को खुलकर 3 मई को बंद होगा। कंपनी का प्लान 15 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को हो सकती है।

Amkay Products Limited IPO: 12.61 करोड़ रुपये का यह IPO 30 अप्रैल को खुलेगा और 3 मई को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को होगी।


Storage Technologies & Automation IPO: इस पब्लिक इश्यू की ओपनिंग भी 30 अप्रैल को होगी और पैसे लगाने के​ लिए 3 मई तक मौका रहेगा। कंपनी 29.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 73-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को हो सकती है।

Slone Infosystems IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 79 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। IPO 3 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 11.06 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग 10 मई को NSE SME पर हो सकती है।

Indegene IPO: इंडेजीन का 6 मई को खुलेगा आईपीओ, ₹2,500 करोड़ तक जुटाने का प्लान, चेक करें डिटेल्स

किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में JNK India IPO की लिस्टिंग 30 अप्रैल को BSE और NSE पर होगी। यह इश्यू 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है। SME सेगमेंट में 30 अप्रैल को Varyaa Creations IPO, Emmforce Autotech IPO और Shivam Chemicals IPO लिस्टिंग BSE SME पर होगी। Varyaa Creations IPO 3.59 गुना, Emmforce Autotech IPO 364.37 गुना और Shivam Chemicals IPO 6.61 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।