Credit Cards

Sai Swami Metals & Alloys का IPO 30 अप्रैल से, प्राइस बैंड हुआ तय

Sai Swami Metals and Alloys Ltd IPO Details: कंपनी डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में साईं स्वामी मेटल्स का शुद्ध मुनाफा 1.79 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में रेवेन्यू 33.33 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है

अपडेटेड Apr 27, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
IPO क्लोज होने के बाद Sai Swami Metals & Alloys के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को होगी।

Sai Swami Metals and Alloys IPO: स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली अहमदाबाद की कंपनी साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 30 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी इससे करीब 15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके IPO में पैसा लगाने के लिए 3 मई तक मौका रहेगा। प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर तय किया गया है। इश्यू में 25 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को होगी।

कंपनी डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। Sai Swami Metals & Alloys IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट लिमिटेड है। वहीं बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर सनफ्लॉवर ब्रोकिंग है।

Sai Swami Metals & Alloys IPO का रिजर्व हिस्सा


Sai Swami Metals & Alloys IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए रिजर्व है। कंपनी, पब्लिक इश्यू से आने वाले पैसों में से 2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी की ​खरीद पर, 4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरीज में निवेश पर, 6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और 2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Swiggy लाने वाली है अपना IPO, सेबी को जल्द फाइल करेगी ड्राफ्ट

वित्तीय रूप से कितनी मजबूत है कंपनी

अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में साईं स्वामी मेटल्स का शुद्ध मुनाफा 1.79 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में रेवेन्यू 33.33 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.83 लाख रुपये और रेवेन्यू 6.27 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रमोटर्स की वर्तमान में हिस्सेदारी 99.88 प्रतिशत है। यह आईपीओ के बाद घटकर 62.15 प्रतिशत हो जाएगी।

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO का साइज घटाया, कंपनी मई के शुरू में लॉन्च कर सकती है इश्यू

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।