IPOs Next Week: 8 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। वजह, नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट का कोई नया IPO नहीं खुल रहा है। साथ ही SME सेगमेंट में खुल रहे नए IPO की संख्या भी केवल 3 है। पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू भी नहीं है। लिस्टिंग की बात करें तो अगले सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेंगी। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट की एक कंपनी Bharti Hexacom है और बाकी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए सप्ताह में SME सेगमेंट में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है...
Teerth Gopicon IPO: 44 करोड़ रुपये का यह इश्यू 8 अप्रैल को खुलेगा और 10 अप्रैल को बंद होगा। प्राइस बैंड 111 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। IPO क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 16 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं।
DCG Cables & Wires IPO: इस इश्यू की ओपनिंग 8 अप्रैल को और क्लोजिंग 10 अप्रैल को होगी। प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का इरादा 49.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयर है। DCG Cables & Wires के शेयर NSE SME पर 16 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं।
Greenhitech Ventures IPO: इस IPO के लिए प्राइस बैंड 50 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 12 अप्रैल से बोली लगा सकते हैं। लॉट साइज 3000 शेयरों का है। कंपनी का इरादा 6.30 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO की क्लोजिंग 16 अप्रैल को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 अप्रैल को हो सकती है।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Yash Optics & Lens Limited IPO: इस पब्लिक इश्यू को 42.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अप्रैल को होगी।
K2 Infragen Limited IPO: यह IPO 51.47 गुना भरा था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अप्रैल को होगी।
Jay Kailash Namkeen Limited IPO: इस पब्लिक इश्यू को 40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 अप्रैल को हो सकती है।
Creative Graphics Solutions India Limited IPO: यह पब्लिक इश्यू 201.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अप्रैल को होने वाली है।
Aluwind Architectural Limited IPO: यह आईपीओ 8.19 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अप्रैल को होगी।
Bharti Hexacom IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट के इस इश्यू को 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयर BSE और NSE पर 12 अप्रैल को लिस्ट होने वाले हैं।