बेंगलुरु स्थित iValue Infosolutions अपना IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास डॉक्युमेंट्स दाखिल कर दिए हैं। IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.87 करोड़ इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। IPO में नए शेयरों को जारी नहीं किया जाएगा।
iValue एक एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, जो डिजिटल एप्लीकेशंस और डेटा को सिक्योर और मैनेज करने पर फोकस करती है। कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी एनालिटिक्स, नेटवर्क सिक्योरिटी, एप्लीकेशन मैनेजमेंट, क्लाउड इंटीग्रेशन, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन और रिस्क असेसमेंट सर्विसेज प्रदान करती है।
कंपनी के प्रमोटर कृष्ण राज, सुनील कुमार और श्रीनिवासन श्रीराम हैं। इन लोगों के साथ-साथ प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिएडोर की सहयोगी सुंदरा (मॉरीशस) लिमिटेड भी OFS में शेयरों की बिक्री करेगी। सुंदरा (मॉरीशस) की ओर से 1.1 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसने 2019 में कारोबार में माइनॉरिटी हिस्सेदारी लेने के लिए 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। कंपनी के आधिकारिक दस्तावेज से पता चलता है कि प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी 49.14 प्रतिशत है। बाकी की 50.84 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
iValue Infosolutions की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू कम होकर 780 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पहले के वित्त वर्ष के दौरान 797 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान इसका शुद्ध लाभ लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज iValue Infosolutions के पब्लिक इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। iValue का कहना है कि भारत और अन्य पड़ोसी अर्थव्यवस्थाओं में बड़े और तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस और एसोसिएटेड सर्विसेज मार्केट में इसकी यूनीक पोजीशन है।