खुल गया Kaka Industries का IPO, ग्रे मार्केट में जबरदस्त दिख रही शेयरों की मांग

Kaka Industries IPO: काका इंडस्ट्रीज के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस प्रक्रिया के तहत आज इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की जबरदस्त डिमांड दिख रही है और भारी-भरकम प्रीमियम पर हैं। इश्यू में बोली लगाने से पहले चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
Kaka Industries IPO: पीवीसी दरवाजे, पीवीसी किचन कैबिनेट और फर्नीचर, यूपीवीसी विंडोज प्रोफाइल और वुड पॉलीमर कंपोजिट बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज करीब चार साल पहले 2019 में खुली थी।

Kaka Industries IPO: काका इंडस्ट्रीज के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस प्रक्रिया के तहत आज इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 50 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 85 फीसदी प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इस इश्यू के तहत 21.23 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशकों से यह 6.02 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को इसके शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

Ahasolar Tech IPO: खुल गया सोलर सर्विसेज कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Kaka Industries IPO की डिटेल्स

काका इंडस्ट्रीज के 21.23 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 36.60 लाख इक्विटी शेयर जारी होंगे। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 55-58 रुपये के प्राइस बैंड और 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगा और बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर 20 जुलाई को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कर्ज चुकाएगी। इसका अलावा इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आईपीओ के खर्चों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

IPO This Week: पांच सब्सक्रिप्शन, छह लिस्टिंग्स; इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर बारिश


Kaka Industries की डिटेल्स

पीवीसी दरवाजे, पीवीसी किचन कैबिनेट और फर्नीचर, यूपीवीसी विंडोज प्रोफाइल और वुड पॉलीमर कंपोजिट बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज करीब चार साल पहले 2019 में खुली थी। इसके गुजरात के गांधीनगर जिले के जाक गांव में तीन मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जिनकी कुल क्षमता 15,425 मीट्रिक टन पीवीसी प्रोफाइल, 2,995 मीट्रिक टन वुड पॉलीमर कंपोजिट प्रोफाइल और शीट, 2,022 मीट्रिक टन यूपीवीसी डोर और विंडो प्रोफाइल बनाने की है। इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में तेलंगाना के गगीलपुर, यूपी के दादरी और गुजरात के सूरत में डिपो हैं।

Cyient DLM IPO Listing: 56% का लिस्टिंग गेन, शानदार एंट्री ने किया खुश, खुदरा निवेशकों ने भर-भरकर लगाए थे पैसे

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2020 में 1.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.98 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022-23 में उछलकर 7.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 10, 2023 12:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।