IPO This Week: पांच सब्सक्रिप्शन, छह लिस्टिंग्स; इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर बारिश

IPO This Week: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ में पैसे ला सकते हैं तो 6 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग है। इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें से सिर्फ एक ही मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए खुलेगा और वह है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के अलावा इस हफ्ते जो तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, उनके शेयर एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

IPO This Week: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ में पैसे ला सकते हैं तो 6 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में लिस्टिंग है। इस हफ्ते जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें से सिर्फ एक ही मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए खुलेगा और वह है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जुलाई को खुलेगा और इसमें निवेशक 23-25 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इन पैसों का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा।

Utkarsh SFB के अलावा कौन से आईपीओ खुलेंगे

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के अलावा इस हफ्ते जो तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, उनके शेयर एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। पीवीसी दरवाजे, पीवीसी किचन कैबिनेट और फर्नीचर, यूपीवीसी विंडोज प्रोफाइल और वुड पॉलीमर कंपोजिट बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज (Kaka Industries) का आईपीओ 10 जुलाई को खुलेगा। 21.23 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 55-58 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इसके तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और यह बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ में 12 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे।


सोलर एनर्जी सॉल्यूशन्स मुहैया कराने वाली अहालसोर टेक (Ahasolar Tech) का 12.85 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज 10 जुलाई को ही खुलेगा। इसके भी शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट और यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का है। इस इश्यू में 157 रुपये के भाव में बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू 13 जुलाई को बंद होगा।

NSDL IPO : HDFC Bank बेचेगा 2% हिस्सेदारी, 6 शेयरधारक कुल 5.73 करोड़ शेयरों की करेंगे बिक्री

स्टॉफिंग और आउटसोर्सिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली सर्विस केयर का आईपीओ 14 जुलाई से 18 जुलाई तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 30.86 लाख नए शेयर जारी होंगे। हालांकि इसके लिए अभी प्राइस बैंड नहीं फिक्स हुआ है। इसके शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। एक ड्रोन ट्रेनिंग कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ पिछले हफ्ते 7 जुलाई को खुला था, उसमें 13 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं और डिजिटल टेक सर्विसज कंपनी एक्सीलेरेट बीएस का आईपीओ 6 जुलाई को खुला था, उसमें 11 जुलाई तक बोली लगा सकेत हैं।

किन शेयरों की लिस्टिंग है इस हफ्ते

इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग से जुड़ी सर्विसेज देने वाली Cyient DLM की आज लिस्टिंग है। इसके शेयर 265 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। इसके बाद कोलकाता की ज्वैलरी कंपनी सेन्को गोल्ड के शेयरों की बारी है और इसके शेयरों की 14 जुलाई को एंट्री होगी। इसके शेयर 317 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। इन दोनों की एंट्री बीएसई-एनएसई पर होगी।

Yatharth Hospital IPO: आईपीओ से पहले ही कंपनी ने 5 निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए, फ्रेश इश्यू का साइज घटाया

वहीं एसएमई सेगमेंट में इस हफ्ते चार कंपनियों की लिस्टिंग है। दो स्टेज वाले पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन बनाने वाली ग्लोबल पीईटी इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री है। इसके शेयर 49 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। इसके अलावा टेक कंपनियों सिनोप्टिक्स टेक (इश्यू प्राइस 237 रुपये) और त्रिध्या टेक (इश्यू प्राइस 42 रुपये), दोनों की एनएसई एसएमई पर 13 जुलाई को एंट्री होगी। वहीं इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल स्टोरेज सिस्टम बनाने वाली अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज (इश्यू प्राइस 96 रुपये) की बीएसई एसएमई पर 14 जुलाई को एंट्री होगी।

ये भी पढ़ें

खुल गया Kaka Industries का IPO, ग्रे मार्केट में जबरदस्त दिख रही शेयरों की मांग

Ahasolar Tech IPO: खुल गया सोलर सर्विसेज कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Global PET IPO Listing: पहले ही दिन शेयरों ने छुआ अपर सर्किट, 6% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और उछले भाव

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 10, 2023 9:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।