Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology के आईपीओ को आखिरी दिन 14 नवंबर को जमकर बोली मिली। पहले दो दिन में यह ओवरसब्सक्राइब हो गया था लेकिन हर कैटेगरी का कोटा सब्सक्राइब नहीं हुआ था। हालांकि 858 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के हर कैटेगरी का कोटा ओवरसब्सक्राइब हो गया है और सबसे अधिक बोली क्वालिफाई इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) ने लगाई है। क्यूआईबी का कोटा 98.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ओवरऑल यह इश्यू 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नीचे कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स दी जा रही है-
ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत
Kaynes Technology के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति की बात करें तो रूझान पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसके शेयर 115 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 20 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये है।
Kaynes Technology IPO की डिटेल्स
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 25 शेयरों का फिक्स था। 858 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 530 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 328 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, कंपनी का विस्तार करने, नए प्लांट में निवेश करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा।
Kaynes Technology के बारे में डिटेल्स
Kaynes ऑटो, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, आउटर-स्पेस, न्यूक्लियरस मेडिकल, रेलवेज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आईटी और अन्य सेग्मेंट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग (ESDM) सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के कारोबार की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-22 में कंपनी का रेवेन्यू 38 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।