Kaynes Technology IPO: आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा, सभी कैटेगरी का कोटा ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology का आईपीओ दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। सबसे बेहतर रिस्पांस इसे कंपनी के एंप्लॉयीज से मिला है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
Kaynes Technology IPO के तहत बोली लगाने का आज आखिरी मौका था।

Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology के आईपीओ को आखिरी दिन 14 नवंबर को जमकर बोली मिली। पहले दो दिन में यह ओवरसब्सक्राइब हो गया था लेकिन हर कैटेगरी का कोटा सब्सक्राइब नहीं हुआ था। हालांकि 858 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के हर कैटेगरी का कोटा ओवरसब्सक्राइब हो गया है और सबसे अधिक बोली क्वालिफाई इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) ने लगाई है। क्यूआईबी का कोटा 98.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ओवरऑल यह इश्यू 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नीचे कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स दी जा रही है-

QIB- 98.47 गुना

NII- 21.21 गुना

खुदरा निवेशक- 4.10 गुना

एंप्लाई- 11.92 गुना


टोटल- 34.16 गुना

ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

Kaynes Technology के शेयरों की ग्रे मार्केट में स्थिति की बात करें तो रूझान पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसके शेयर 115 रुपये के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 20 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये है।

Stock Price: चार महीने में 130% की तेजी, इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में अभी भी है दम, 80% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Kaynes Technology IPO की डिटेल्स

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 25 शेयरों का फिक्स था। 858 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 530 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 328 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, कंपनी का विस्तार करने, नए प्लांट में निवेश करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा।

Cochin Shipyard Share Price: डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Kaynes Technology के बारे में डिटेल्स

Kaynes ऑटो, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, आउटर-स्पेस, न्यूक्लियरस मेडिकल, रेलवेज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आईटी और अन्य सेग्मेंट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग (ESDM) सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के कारोबार की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-22 में कंपनी का रेवेन्यू 38 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Nov 14, 2022 3:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।