Credit Cards

Cochin Shipyard Share Price: डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Cochin Shipyard Share Price: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के चलते दो दिनों में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 13 फीसदी उछल गए

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
Cochin Shipyard सरकारी कंपनी है। यह जहाज बनाने वाली और मेंटेनेंस करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Cochin Shipyard Share Price: सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान के चलते दो दिनों में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 13 फीसदी उछल गए। वहीं आज 14 नवंबर को इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर बीएसई पर आज करीब 4 फीसदी के उछाल के साथ 672.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और अभी यह 659.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में डिविडेंड के ऐलान के चलते भी खरीदारी का रूझान दिख रहा है।

    7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

    शिपबिल्डिंग सेग्मेंट में धीमी रफ्तार के चलते कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 683 करोड़ रुपये पर रहा। हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू 55 फीसदी अधिक रहा। शिप बिल्डिंग सेग्मेंट में मार्जिन में गिरावट के चलते EBITDA भी सालाना आधार पर 3.82 फीसदी गिर गया।


    Alembic Pharma के लिए बड़ी कामयाबी, अमेरिकी बाजार में कैंसर इलाज के लिए खास कैप्सूल बेचने की मंजूरी

    नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 14 फीसदी कम रहा लेकिन तिमाही आधार पर यह 167 फीसदी की उछाल के साथ 112.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए 7 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है और इसके लिए 22 नवंबर 2022 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

    Cochin Shipyard के बारे में डिटेल्स

    कोचीन शिपयार्ड सरकारी कंपनी है। यह जहाज बनाने वाली और मेंटेनेंस करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके यार्ड में सालाना 1.1 लाख टन तक क वेसेल्स बनाने और सालाना 1.25 लाख टन वेसेल्स के रिपेयरिंग की सुविधा है। इसे न सिर्फ देश में बल्कि यूरोप और मिडिल- ईस्ट की दिग्गज कंपनियों से भी जहाज बनाने के ऑर्डर मिलते हैं।

    Aurobindo Pharma ने ED के चलते होल-टाइम डायरेक्टर रेड्डी को निकाला बाहर, 10 साल पहले पिता को भी देना पड़ा था इस्तीफा

    इसे भारतीय नेवी से ऑर्डर मिलते हैं। नेवी से फिलहाल अगली पीढ़ी के मिसाइल वेसेल्स के लिए बातचीत आखिरी चरण में हैं और जल्द ही इसका ऑर्डर कंपनी को मिल सकता है। कंपनी के शेयरों की बात करें तो पिछले तीन महीने में इसने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। इसके शेयर भाव (Cochin Shipyard Share Price) तीन महीने में 100 फीसदी उछले हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।