वडोदरा (गुजरात) में स्थित एमएनसी दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक USFDA से कैंसर के इलाज के लिए एक कैप्सूल बेचने की मंजूरी मिल गई। कंपनी ने आज सोमवार 14 नवंबर को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी को अमेरिकी बाजार में साइक्लोफास्फेमाइड कैप्सूल (Cyclophosphamide Capsules) बेचने की मंजूरी मिल गई। इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इसे यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) के जिस कैप्सूल को बेचने की मंजूरी मिली है, वह हिकमा फार्मा यूएसए इंक (Hikma Pharmaceuticals USA Inc) का जेनेरेकि वर्जन है।
Cyclophosphamide का क्या है इस्तेमाल
साइक्लोफास्फेमाइड (Cyclophosphamide) का इस्तेमाल ओवरीज, ब्रेस्ट, ब्लड और लिंफ सिस्टम और नर्व्स (मुख्य रूप से बच्चों में) के कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसका इस्तेमाल आंखों, बोनमैरो और स्किन के कैंसर में भी किया जाता है। लाईफ साइंस इंडस्ट्री को एडवांस्ड एनालिटिक्स, टेक सॉल्यूशंस और क्लिनिकल रिसर्च सर्विसेज मुहैया कराने वाली IQVIA के मुकाबिक 25 एमजी और 50 एमजी के साइक्लोफॉस्फेमाइड कैप्सूल का मार्केट करीब 80 करोड़ डॉलर है।
अमेरिकी मार्केट में साइक्लोफास्फेमाइड कैप्सूल की बिक्री को मंजूरी मिलने का असर घरेलू मार्केट में कंपनी के शेयरों पर खास असर अभी नहीं दिख रहा है। कमजोर मार्केट के चलते इसके भी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। बीएसई पर यह 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 630.10 रुपये के भाव (Alembic Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है।