Credit Cards

Alembic Pharma के लिए बड़ी कामयाबी, अमेरिकी बाजार में कैंसर इलाज के लिए खास कैप्सूल बेचने की मिली मंजूरी

वडोदरा (गुजरात) में स्थित एमएनसी दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक USFDA से कैंसर के इलाज के लिए एक कैप्सूल बेचने की मंजूरी मिल गई

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी मार्केट में साइक्लोफास्फेमाइड कैप्सूल की बिक्री को मंजूरी मिलने का असर घरेलू मार्केट में कंपनी के शेयरों पर खास असर अभी नहीं दिख रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वडोदरा (गुजरात) में स्थित एमएनसी दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक USFDA से कैंसर के इलाज के लिए एक कैप्सूल बेचने की मंजूरी मिल गई। कंपनी ने आज सोमवार 14 नवंबर को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी को अमेरिकी बाजार में साइक्लोफास्फेमाइड कैप्सूल (Cyclophosphamide Capsules) बेचने की मंजूरी मिल गई। इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जाता है। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इसे यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) के जिस कैप्सूल को बेचने की मंजूरी मिली है, वह हिकमा फार्मा यूएसए इंक (Hikma Pharmaceuticals USA Inc) का जेनेरेकि वर्जन है।

    FTX के मालिक के ट्विटर हैंडल से क्रिप्टिक पोस्ट, अकाउंट हैक होने की आशंका, या बहानेबाजी का नया तरीका

    Cyclophosphamide का क्या है इस्तेमाल


    साइक्लोफास्फेमाइड (Cyclophosphamide) का इस्तेमाल ओवरीज, ब्रेस्ट, ब्लड और लिंफ सिस्टम और नर्व्स (मुख्य रूप से बच्चों में) के कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसका इस्तेमाल आंखों, बोनमैरो और स्किन के कैंसर में भी किया जाता है। लाईफ साइंस इंडस्ट्री को एडवांस्ड एनालिटिक्स, टेक सॉल्यूशंस और क्लिनिकल रिसर्च सर्विसेज मुहैया कराने वाली IQVIA के मुकाबिक 25 एमजी और 50 एमजी के साइक्लोफॉस्फेमाइड कैप्सूल का मार्केट करीब 80 करोड़ डॉलर है।

    Aurobindo Pharma ने ED के चलते होलटाइम डायरेक्टर रेड्डी को निकाला बाहर, 10 साल पहले पिता को भी देना पड़ा था इस्तीफा

    शेयरों पर खास असर नहीं

    अमेरिकी मार्केट में साइक्लोफास्फेमाइड कैप्सूल की बिक्री को मंजूरी मिलने का असर घरेलू मार्केट में कंपनी के शेयरों पर खास असर अभी नहीं दिख रहा है। कमजोर मार्केट के चलते इसके भी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। बीएसई पर यह 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 630.10 रुपये के भाव (Alembic Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।