Credit Cards

FTX के मालिक के ट्विटर हैंडल से क्रिप्टिक पोस्ट, अकाउंट हैक होने की आशंका, या बहानेबाजी का नया तरीका

दिवालिया होने की कगार पर क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म FTX के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) का ट्विटर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई जा रही है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते FTX के फाउंडर और सीईओ Sam Bankman-Fried की संपत्ति एक ही दिन में 94 फीसदी गिरकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई और उनका अरबपति का ओहदा चला गया।

दिवालिया होने की कगार पर क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म FTX के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) का ट्विटर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज सुबह उनके ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट हुए और दोनों ट्वीट के बीत करीब एक घंटे का फर्क है। इसमें से पहले ट्वीट में लिखा है, 'व्हाट'। दूसरे ट्वीट में लिखा है 'H'।

 


इन क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) को लेकर ट्विटर यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि या तो बैंकमैन-फ्रॉयड का ट्विटर खाता हैक हो गया है या तो ट्रोल हो रहा है।

वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बैंकमैन-फ्रॉयड लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका खाता हैक हो चुका है।

दिवालिया होने की कगार पर FTX

बाईनेंस के एक सौदे से पीछे हटने के बाद अब एफटीएक्स ने दिवालिया होने के लिए आवेदन किया है। एफडीएक्स का हेडक्वार्टर बहामास में है जो टैक्स हेवेन के रूप में जाना जाता है। बहामास में इस पूरे मामले की अब जांच चल रही है। इस मामले में सामने आया है कि ग्राहकों के कम से कम 100 करोड़ डॉलर कहां गए, इसका कोई अता-पता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ग्राहकों के गायब हुए पैसों की मात्रा 100 करोड़-200 करोड़ डॉलर हो सकती है।

बड़ा खुलासा: दिवालिया होने की कगार पर FTX, ग्राहकों के कम से कम 100 करोड़ डॉलर कहां गए, कोई जानकारी नहीं

एक ही दिन में छिन गया अरबपति का ओहदा

पिछले हफ्ते एफटीएक्स के फाउंडर और सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रॉयड की संपत्ति एक ही दिन में 94 फीसदी गिरकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई और उनका अरबपति का ओहदा चला गया। उनकी दौलत में यह गिरावट बाईनेंस के एक डील से पीछे हटने के चलते आई। क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स को खरीदने के लिए प्रतिद्वंद्वी कंपनी बाईनेंस (Binance) ने एक सौदा किया था, जिससे वह बाद में पीछे हट गई। इसके चलते एफटीएक्स के फाउंडर की दौलत में बेतहाशा गिरावट आ गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।