KFin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ पहले दिन 55 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। शुरुआती सुस्ती के बाद क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) ने बोली लगानी शुरू की और आज सबसे अधिक उनके लिए आरक्षित हिस्सा ही सब्सक्राइब हुआ है। 1500 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 2.38 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। इश्यू के जरिए प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर (General Atlantic Singapore) अपनी हिस्सेदारी कम करेगी। नीचे कैटेगरीवाइज सभी श्रेणी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स दी जा रही है-
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB)- 0.91
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII)- 0.01
केफिन टेक के आईपीओ मे 21 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। 1500 करोड़ रुपये के इस ऑफर फॉर सेल इश्यू के लिए 347-366 रुपये का प्राइस बैंड और 40 शेयरों का लॉट साइज है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14640 रुपये लगाने होंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 29 दिसंबर को है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय
घरेलू ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा वैल्यूएशन के हिसाब से केफिन का आईपीओ फुल्ली प्राइस्ड दिख रहा है यानी कि इसमें लिस्टिंग गेन के चांस नहीं दिख रहे हैं। एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इसे अवाइड रेटिंग दी है। केफिन टेक के साथ सबसे बड़ी दिक्कत कंपनी और प्रमोटर के खिलाफ कानूनी मामले हैं। इसके अलावा यह ऐसे एनवायरमेंट में काम करती है जिसमें रेगुलेशन बहुत अधिक है। इसका रेवेन्यू भी बहुत कम ग्राहकों से आता है। इसके अलावा इस आईपीओ के साथ निगेटिव यह है कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और खुदरा निवेशकों के लिए महज 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित है।
Grey Market से क्या मिल रहे संकेत
ग्रे मार्केट में केफिन टेक के शेयर 5 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड रहे हैं। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय सेहत के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
Kfin Tech एसेट मैनेजर्स और कॉरपोरेट इश्यूअर्स को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराती है। यह देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी है। सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक एनपीएस के लिए दो ऑपरेटिंग सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसीज में से एक यह भी है। इसके अलावा केफिन टेक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि मलेशिया, फिलीप्पींस और हॉन्ग कांग के म्यूचुअल फंडों और प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीमों को भी अपनी सेवाएं मुहैया कराती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।