Khazanchi Jewellers IPO: एक और SME ज्वैलर मार्केट में लिस्ट होने वाली है। खजांची ज्वैलर्स (Khazanchi Jewellers) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें शुक्रवार तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर फीके दिख रहे हैं और इश्यू के प्राइस के हिसाब से 3 रुपये यानी महज 2.14 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। अब आईपीओ की बात करें तो इसके तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इसके लिस्टेड पियर्स की बात करें तो Deep Diamond, Eighty Jewellers और Patdium Jewellery घरेलू मार्केट में लिस्ट हैं।
