Get App

Kross IPO: लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट के क्या हैं संकेत? कितना हो सकता है मुनाफा?

Kross IPO Listing: लिस्टिंग से एक दिन पहले यानी आज 15 सितंबर को इस आईपीओ को अनलिस्टेड मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू आज 24.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 264.5 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 10:58 PM
Kross IPO: लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट के क्या हैं संकेत? कितना हो सकता है मुनाफा?
Kross IPO: क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Kross IPO: क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 16 सितंबर को होने वाली है। यह पब्लिक इश्यू कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां भी इस आईपीओ को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह आईपीओ 9-11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू के लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Kross IPO पर ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

लिस्टिंग से एक दिन पहले यानी आज 15 सितंबर को इस आईपीओ को अनलिस्टेड मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू आज 24.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 264.5 रुपये के भाव पर होने की संभावना है।

अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 10.21 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है। इन्वेस्टरगेन के अनुसार क्रॉस आईपीओ का मिनिमम जीएमपी ₹0 है, जबकि उच्चतम जीएमपी ₹50 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें