KSH International IPO: पुणे की कंपनी केएसएच इंटरनेशनल कर्ज कम करने और पूंजीगत व्यय के लिए IPO के जरिए 745 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी भारत में मैग्नेट वाइंडिंग तारों की तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। 22 मई को जमा किए गए DRHP के अनुसार, IPO में 420 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स, हेगड़े परिवार की ओर से 325 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।