Get App

KSH International: आने वाला है ₹745 करोड़ का एक और IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹420 करोड़ के नए शेयर

KSH International IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ICICI सिक्योरिटीज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में कंपनी का मुनाफा 49.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1,420.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। केएसएच इंटरनेशनल की शुरुआत 1981 में हुई थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 25, 2025 पर 9:24 AM
KSH International: आने वाला है ₹745 करोड़ का एक और IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹420 करोड़ के नए शेयर
KSH International प्री-IPO राउंड में 84 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है।

KSH International IPO: पुणे की कंपनी केएसएच इंटरनेशनल कर्ज कम करने और पूंजीगत व्यय के लिए IPO के जरिए 745 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी भारत में मैग्नेट वाइंडिंग तारों की तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। 22 मई को जमा किए गए DRHP के अनुसार, IPO में 420 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के साथ-साथ प्रमोटर्स, हेगड़े परिवार की ओर से 325 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-IPO राउंड में 84 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। केएसएच इंटरनेशनल के IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कितनी पुरानी है कंपनी

केएसएच इंटरनेशनल की शुरुआत 1981 में हुई थी। इसकी महाराष्ट्र के पुणे और रायगढ़ में 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के सुपा, अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) में चौथी फैसिलिटी बना रही है। इसके पहले चरण के ऑपरेशंस वित्त वर्ष 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें