Get App

Leela Palaces के ₹5000 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट जमा, होटल इंडस्ट्री में पब्लिक इश्यू के टूटने वाले हैं रिकॉर्ड

Leela Palaces IPO: मार्च 2019 में कनाडा की ब्रुकफील्ड ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से दिल्ली, बेंगुलुरु, उदयपुर और चेन्नई में लीला पैलेसेज की 4 संपत्तियों को 3,950 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPO में लीला मुंबई शामिल नहीं होगी। यह पहले से ही होटल लीलावेंचर लिमिटेड (HLV) के रूप में शेयर बाजार में लिस्टेड है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 11:46 AM
Leela Palaces के ₹5000 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट जमा, होटल इंडस्ट्री में पब्लिक इश्यू के टूटने वाले हैं रिकॉर्ड
लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था।

Leela Palaces, Hotels & Resorts IPO: लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के 5000 करोड़ रुपये के IPO के लिए श्लॉस बैंगलोर ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर्स जमा कर दिए हैं। श्लॉस बैंगलोर, लीला ब्रांड के तहत पैलेस, होटल्स और रिसॉर्ट ऑपरेट करती है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा।

लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था। वर्तमान में इसका मालिकाना हक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के निवेश वाले रियल एस्टेट फंड के पास है। लीला ब्रांड के पैलेस, होटल्स और रिसॉर्ट नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, मुंबई समेत देश में 12 जगहों पर मौजूद हैं। इन 12 होटल्स में से 5 कंपनी के मालिकाना हक वाले होटल हैं, 6 को होटल मैनेजमेंट एग्रीमेंट्स के जरिए मैनेज किया जाता है और 1 होटल का मालिकाना हक और ऑपरेशंस फ्रेंचाइजी अरेंजमेंट के तहत थर्ड पार्टी के पास है।

₹3000 करोड़ के नए शेयर

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, IPO में 3000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 2000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्रमोटर प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) ओएफएस में शेयर बेचेगी। लीला पैलेसेज रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-IPO फंडिंग राउंड में 600 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें