Leela Palaces, Hotels & Resorts IPO: लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के 5000 करोड़ रुपये के IPO के लिए श्लॉस बैंगलोर ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर्स जमा कर दिए हैं। श्लॉस बैंगलोर, लीला ब्रांड के तहत पैलेस, होटल्स और रिसॉर्ट ऑपरेट करती है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा।