LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की तैयारियां शुरू, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इन बैकों से कर ली बात

LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बैंकों को चुन लिया है। यह आईपीओ करीब 150 करोड़ डॉलर (12582 करोड़ रुपये) का हो सकता है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह आईपीओ एक स्ट्रैटेजी के तहत ला रही है जिसके बारे में कंपनी के सीईओ ने हाल ही में खुद खुलासा किया था

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ के लिए पैरेंट दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बैंकों को चुन लिया है। इसके अलावा कुछ और बैंकों को भी चुना जा सकता है।

LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बैंकों को चुन लिया है। यह आईपीओ करीब 150 करोड़ डॉलर (12582 करोड़ रुपये) का हो सकता है। ये सभी जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस आईपीओ के लिए जिन बैंकों को चुना है, उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप., जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली शामिल है। सूत्रों के मुताबिक यह आईपीओ अगले वर्ष 2025 की शुरुआत में आ सकता है। 100-150 करोड़ डॉलर के आईपीओ के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर का हो सकता है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह आईपीओ एक स्ट्रैटेजी के तहत ला रही है क्योंकि इसने 2030 तक 7500 करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है और यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को फिर से ट्रैक पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है। ये बातें कंपनी के सीईओ विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन के साथ इंटरव्यू में कही थी।

अगले महीने फाइल हो सकता है LG Electronics IPO का ड्राफ्ट


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ के लिए पैरेंट दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बैंकों को चुन लिया है। इसके अलावा कुछ और बैंकों को भी चुना जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 100-150 करोड़ डॉलर का हो सकता है लेकिन सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी इसमें बदलाव हो सकता है। इसके अलावा अभी तक तक इसे अगले साल लाने की बात हो रही है लेकिन इसमें भी बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ के लिए कंपनी अगले महीने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है।

Hyundai Motor भी लाने वाली है आईपीओ

भारत वैश्विक निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर रहा है क्योंकि यह ग्रोथ की गुंजाइश काफी है। हुंडई मोटर भी अपनी भारतीय इकाई को यहां लिस्ट कराने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसका आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।

Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, 5 गुना बढ़ा चुका है पूंजी, आपने भी लगाए हैं पैसे?

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Sep 14, 2024 3:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।