LIC IPO: पिछले तीन दिनों में GMP घटा, जानिए आज क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम

पिछले तीन दिनों में LIC के इश्यू का GMP 90 रुपए से घटकर 65 रुपए पर आ गया है

अपडेटेड May 06, 2022 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
LIC IPO: आने वाले दिनों में इसका सब्सक्रिप्शन बढ़ने के साथ GMP में भी तेजी आ सकती है

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का IPO अब शनिवार और रविवार भी खुला रहेगा। कंपनी का इश्यू 4 मई को खुला है और 9 मई को बंद होगा। तीसरे दिन अब तक कंपनी का इश्यू 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल पोर्शन 93% भरा है। LIC के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों ने जमकर दिलचस्पी ली है। पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन अब तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों का पोर्शन 2.22 गुना भरा है।

क्या चल रहा है GMP?

LIC के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इश्यू के सब्सक्रिप्शन के मुताबिक चल रहा है। ग्रे मार्केट में आज कंपनी के इश्यू 65 रुपए पर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।


LIC IPO Subscription Status: तीसरे दिन अब तक 1.03 गुना भरा इश्यू, जानिए रिटेल इनवेस्टर्स ने कितना किया निवेश

आज ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं आया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, सेकेंडरी मार्केट गुरुवार को भी बुधवार के बंद भाव के आसपास ही रहा। यही वजह रही कि LIC के इश्यू प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हालांकि पिछले तीन दिनों में LIC के इश्यू का GMP 90 रुपए से घटकर 65 रुपए पर आ गया है। इश्यू प्राइस घटने की एक वजह कमजोर मार्केट सेंटीमेंट है। वैसे ये उम्मीद भी है कि एकबार बाजार का सेंटीमेंट अगर सुधरता है तो LIC के ग्रे मार्केटप्रीमियम में भी सुधार होगा।

GMP से क्या मिल रहा है संकेत?

LIC के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 65 रुपए है। IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। अगर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1014 (949+65) रुपए पर हो सकती है। हालांकि आज इश्यू का तीसरा दिन है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका सब्सक्रिप्शन बढ़ने के साथ GMP में भी तेजी आ सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: May 06, 2022 9:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।