Credit Cards

LIC बनेगी देश की 5वीं सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी, IPO के बाद होगा ₹6 लाख करोड़ का मार्केट कैप

LIC IPO: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की 5वीं सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन जाएगी

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 8:48 PM
Story continues below Advertisement
LIC IPO: ग्लोबल स्तर पर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से LIC 186वीं सबसे बड़ी कंपनी होगी

LIC IPO: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की 5वीं सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन जाएगी। मनीकंट्रोल की कैलकुलेशन के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6 लाख करोड़ रुपये का होगा और इसके अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली भारत में सिर्फ 4 कंपनिया हैं। दुनिया भर में देखें तो LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 186वां स्थान होगा।

LIC का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 4 अप्रैल को खुलने की खबर है और इसके लिए 902 से 949 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। 949 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर अगर कैलकुलेशन करें, तो एलआईसी की कुल मार्केट वैल्यू करीब 6.01 लाख करोड़ रुपये होती है।

फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 18.23 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेज लिमिटेड (13.12 लाख करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (7.58 लाख करोड़ रुपये) और इंफोसिस लिमिटेड (6.57 लाख करोड़ रुपये) शामिल है।


यह भी पढ़ें- Elon Musk-Twitter Deal: इंडिया में ट्विटर के ऑपरेशन पर पड़ेगा कितना असर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलआईसी का IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने LIC के आईपीओ प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत सरकार कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जबकि पहले 5 फीसदी हिस्सदारी बेचने की योजना थी।

सरकार को इस आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे और यह देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा। एलआईसी ने आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर्स और 5 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा है। LIC के इश्यू प्राइस में पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स और कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 45 रुपए की छूट दी गई है।

LIC कुल एसेट्स के मामले में दुनिया की आठवीं सबसे बड़ा जीवन बीमा कंपनी है। वित्त वर्ष 2021 तक, इसकी कुल संपत्ति करीब 507.33 अरब डॉलर था। फिलहाल, चीन का पिंग एन इंश्योरेंस ( Ping An Insurance) कुल संपत्ति के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसके बाद जर्मनी की एलियांज एसई और फ्रांस की एक्सा एसए का स्थान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।