Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 20 सितंबर को 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 45.25 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में चार्टर्ड फाइनेंस एंड लीजिंग सबसे बड़ी इनवेस्टर रही और उसने 10 करोड़ रुपये में 8.33 लाख शेयर खरीदे। बाकी के 7 इनवेस्टर- फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड, बेलग्रेव इनवेस्टमेंट फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड, NAV कैपिटल VCC, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और विकास इंडिया EIF I फंड रहे। इनमें से हर एक ने 4.2 लाख शेयर खरीदे।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 120 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 37.71 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है। मनबा फाइनेंस अपने IPO से 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Manba Finance IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 125 शेयर रखा गया है। इश्यू की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। IPO में 1.26 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 सितंबर को होगी। Manba Finance IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Hem Securities है। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
किस तरह की पेशकश करती है कंपनी
कंपनी नए टूव्हीलर, थ्रीव्हीलर, इलेक्ट्रिक टूव्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्रीव्हीलर, यूज्ड कार के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ छोटे बिजनेस लोन और पर्सनल लोन की पेशकश करती है। Manba Finance के कॉरपोरेट प्रमोटर्स मनबा इनवेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एवलॉन एडवायजरी एंड कंसल्टेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मनबा फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, मनबा इनफोटेक एलएलपी और मनीष किरीटकुमार शाह (HUF) हैं।
मनबा फाइनेंस का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 44 प्रतिशत बढ़कर 191.63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 133.32 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 90 प्रतिशत के उछाल के साथ 31.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 16.58 करोड़ रुपये था।
किस भाव पर लिस्ट हो सकता है शेयर
ग्रे मार्केट में Manba Finance का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये के ऊपर 60 रुपये या 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 180 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।