Credit Cards

Medanta IPO: अमेरिकी इक्विटी फर्म ग्लोबल हेल्थ से निकलने की तैयारी में, IPO खुलने से पहले किए तीन बड़े सौदे

Medanta IPO: मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) का आईपीओ अगले हफ्ते 3 नवंबर को खुलेगा

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 11:46 PM
Story continues below Advertisement
Medanta IPO: अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्लोबल हेल्थ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

Medanta IPO: मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ अगले हफ्ते 3 नवंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

करीब नौ साल पहले इसने ग्लोबल हेल्थ में 25.64 फीसदी हिस्सेदारी लिया था जिसे अब Carlyle बेचने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि Carlyle ने दिसंबर 2013 में हिस्सेदारी खरीदी थी और यह लंबे समय में इससे निकलने की योजना बना रही थी। सूत्रों के मुताबिक प्री-आईपीओ ट्रांजैक्शंस हो चुका है।

Facebook-Twitter पर कंटेंट रेगुलेशन की मनमानी पर लगेगी लगाम, सरकार ने बदले नियम


तीन सौदे हुए हैं हिस्सेदारी बेचने के लिए

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म ने ग्लोबल हेल्थ में अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए आईपीओ से पहले 5.66 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदे किए हैं। Carlyle ने आरजे कॉर्प (पेप्सी की बॉटलर वरूण बेवरेजेज और देवयानी इंटरनेशनल की पैरेंट कंपनी), एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (एसबीआई म्यूचुअल फंड की एएमसी) और नोवो होल्डिंग्स (डेनमार्क की इंवेस्टमेंट फर्म) के साथ सौदा किया है। इसकी जानकारी आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) में दी हुई है।

India's Foreign Exchange Reserve: दो साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार, RBI की इस स्ट्रैटजी ने गिराई सेहत

480 करोड़ में तीन प्री-आईपीओ डील्स

आरजे कॉर्प की ग्लोबल हेल्थ में अभी भी हिस्सेदारी है और प्री-आईपीओ डील के जरिए उसकी हिस्सेदारी दोगुनी हो जाएगी। प्री-आईपीओ डील्स की पुष्टि करते हुए एक सूत्र ने बताया कि इन तीनों सौदों का मूल्य करीब 480 करोड़ रुपये है। ग्लोबल हेल्थ के आरएचपी के मुताबिक तीनों शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स में 336 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। इस प्रकार प्री-आईपीओ डील्स और आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए Carlyle अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल जाएगी।

Multibagger Stock: एयरकंडीशनर बेचने वाली इस कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, 60 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति

Medanta IPO की डिटेल्स

मेदांता के 2206 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 319-336 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 50,761,000 इक्विटी शेयरों की ओएफएस के तहत बिक्री होगी। इसमें 50,661,000 शेयरों की बिक्री Carlyle करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।