Credit Cards

India's Foreign Exchange Reserve: दो साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार, RBI की इस स्ट्रैटजी ने गिराई सेहत

India's Foreign Exchange Reserve: रुपये में गिरावट को थामने की कवायद विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) पर भारी पड़ रहा है

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 8:02 PM
Story continues below Advertisement
रुपया रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका है। इसकी गिरावट को थामने के लिए केंद्रीय बैंक Foreign Reserve से RBI अब तक 10 हजार डॉलर से अधिक निकाल चुका है।

India's Foreign Exchange Reserve: रुपये में गिरावट को थामने की कवायद विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) पर भारी पड़ रहा है। 21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो साल के निचले स्तर पर फिसल गया। यह खुलासा केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) के हर हफ्ते जारी होने वाले आंकड़ों से हुआ है।

शुक्रवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 385 करोड़ डॉलर घट गया है। 21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में यह 52452 करोड़ डॉलर रह गया है। यह जुलाई 2020 के बाद से यानी करीब दो साल का सबसे निचला स्तर है।

21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में रुपया पहली बार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73 रुपये के लेवल को पार किया। आज 28 अक्टूबर को यह 82.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।


Multibagger Stock: एयरकंडीशनर बेचने वाली इस कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, 60 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति

FCA में गिरावट के चलते फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में कमी

ओवरऑल रिजर्व में सबसे अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) का है। इसमें गिरावट के चलते फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व दो साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। 21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में एफसीए में 359 करोड़ डॉलर की गिरावट रही और यह 46508 करोड़ डॉलर रह गया। वहीं गोल्ड रिजर्व भी 24.7 करोड़ डॉलर फिसलकर 3721 करोड़ डॉलर रह गया।

China-West Tension and India: चीन और पश्चिमी देशों की लड़ाई में भारत की बल्ले-बल्ले, इस कंपनी को मिल रहा तगड़ा फायदा

रुपये के लिए अब तक RBI ने इतना किया खर्च

रुपया रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका है। इसकी गिरावट को थामने के लिए केंद्रीय बैंक आरबीआई फोरेक्स रिजर्व से अब तक 10 हजार डॉलर से अधिक निकाल चुका है। इस साल रुपया डॉलर के मुकाबले 12 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

आरबीआई आगे क्या स्ट्रैटजी अपनाएगा, इसे लेकर डीलर्स की मिली-जुली राय है। कुछ का मानना है कि आरबीआई का हस्तक्षेप अब कम होगा तो कुछ का मानना है कि रुपये को आरबीआई का सपोर्ट जारी रह सकता है क्योंकि फॉरेन रिजर्व पर्याप्त मात्रा में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।