27 जून को Neetu Yoshi और Adcounty Media IPO हुए लॉन्च, अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Neetu Yoshi IPO के लिए होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 21.90 करोड़ रुपये जुटाए थे। Adcounty Media India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नार्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 12:11 AM
Story continues below Advertisement
27 जून को SME सेगमेंट की 3 कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की है।

IPO मार्केट के लिए यह सप्ताह काफी ज्यादा हलचल वाला रहा है। पूरे सप्ताह के दौरान 19 नए पब्लिक इश्यू खुले हैं। इनमें से 2 IPO तो आज, 27 जून को खुले। हालांकि ये दोनों SME सेगमेंट के हैं। इसके साथ ही इसी सेगमेंट की 3 कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की। इससे पहले मेनबोर्ड और SME समेत 24 जून को 6, 25 जून को 5 और 26 जून को भी 5 पब्लिक इश्यू ने दस्तक दी थी। गुरुवार को कौन से SME IPO की ओपनिंग हुई है, अब तक ये कितने गुना सब्सक्राइब हुए हैं, आइए जानते हैं...

Adcounty Media India IPO

एडकाउंटी मीडिया इंडिया IPO का साइज 50.69 करोड़ रुपये है। पहले दिन यह इश्यू 2.21 गुना भरा। इस IPO में 59.63 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू की 1 जुलाई को क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 2 जुलाई को फाइनल होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 4 जुलाई को हो सकती है।


एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड, ब्रांड प्रमोशन से लेकर परफॉरमेंस बेस्ड कैंपेन्स तक कंप्लीट डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। इसके सर्विस पोर्टफोलियो में प्रोग्रामेटिक एडवर्टाइजिंग, कॉस्ट पर एक्वीजिशन (CPA), कॉस्ट पर सेल (CPS), कॉस्ट पर लीड (CPL), कॉस्ट पर इंस्टॉल (CPI), सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग और पे पर क्लिक (PPC), जैसे पेड कैंपेन शामिल हैं। इन सर्विसेज को बिक्री बढ़ाने, लीड जनरेट करने और कस्टमर रीच का विस्तार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Adcounty Media India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नार्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है। रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Ltd है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 14.33 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, पहले से न पता एक्वीजीशंस से जुड़े खर्चों, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और IPO से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Crizac IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 2 जुलाई को खुलेगा B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म का इश्यू, कितना तगड़ा अमाउंट जुटाने की है कोशिश

Neetu Yoshi IPO

77.04 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 27 जून को 0.58 गुना भरा। IPO में 102.72 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। नीतू योशी लिमिटेड, फेरस मेटलर्जिकल प्रोडक्ट्स के विभिन्न ग्रेड्स में कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में माइल्ड स्टील, स्फेरॉयडल ग्रेफाइट आयरन, कास्ट आयरन और मैंगनीज स्टील शामिल हैं। यह भारतीय रेलवे के लिए RDSO (Research Design and Standards Organisation) सर्टिफाइड वेंडर है।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1600 शेयर है। 1 जुलाई को यह इश्यू बंद होगा, जिसके बाद अलॉटमेंट 2 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 4 जुलाई को होने की उम्मीद है। Neetu Yoshi IPO के लिए होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।

IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 21.90 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

शुक्रवार को इन 3 कंपनियों के शेयर हुए लिस्ट

27 जून को SME सेगमेंट में मायाशील वेंचर्स, सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर्स और आकार मेडिकल टेक्नोलोजिज के शेयरों की शेयर बाजार में शुरुआत हुई। मायाशील वेंचर्स के शेयर NSE SME पर IPO प्राइस 47 रुपये से 23.4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 58 रुपये पर लिस्ट हुए। इसके बाद ये 5 प्रतिशत उछले और 60.90 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का is 27.28 करोड़ रुपये का IPO 232.73 गुना भरकर बंद हुआ।

सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर्स के शेयर NSE SME पर IPO प्राइस 138 रुपये से 9.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 151 रुपये पर लिस्ट हुए। इसके बाद 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और शेयर 158.55 रुपये के हाई पर पहुंच गया। कंपनी का पब्लिक इश्यू 14.70 गुना भरकर बंद हुआ था।

तीसरी कंपनी आकार मेडिकल टेक्नोलोजिज के शेयरों ने NSE SME पर 72 रुपये के IPO प्राइस से 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 75 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद शेयर 5 प्रतिशत टूटा और 71.25 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का IPO 2.28 गुना भरा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।