Get App

Nephrocare IPO: देश की सबसे बड़ी डायलिसिस कंपनी लाएगी ₹2,000 करोड़ का IPO, इसी महीने आवेदन होंगे जमा

Nephrocare Health Services IPO: डायलिसिस सेवा मुहैया कराने वाली देश की सबसे बड़ी चेन, नेफ्रोकेयर हेल्थकेयर सर्विसेज भी अब शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए इस महीने के अंत तक डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकती है। आईपीओ का साइज करीब 2,000 करोड़ रुपये हो सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:03 PM
Nephrocare IPO: देश की सबसे बड़ी डायलिसिस कंपनी लाएगी ₹2,000 करोड़ का IPO, इसी महीने आवेदन होंगे जमा
Nephrocare Health Services IPO: कंपनी देश भर में 447 से अधिक डायलिसिस सेंटर ऑपरेट करती है

Nephrocare Health Services IPO: डायलिसिस सेवा मुहैया कराने वाली देश की सबसे बड़ी चेन, नेफ्रोकेयर हेल्थकेयर सर्विसेज भी अब शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए इस महीने के अंत तक डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकती है। आईपीओ का साइज करीब 2,000 करोड़ रुपये हो सकता है। अगर यह आईपीओ आता है तो, यह देश की तेजी से बढ़ती डायलिसिस सेक्टर का पहला मेनबोर्ड आईपीओ होगा।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ऑपरेशसं बढ़ाने, खासकर भारत और फिलीपींस में मिड-साइज डायलिसिस कंपनियों के अधिग्रहण में करेगी।

कंपनी के बारे में

नेफ्रोकेयर हेल्थकेयर सर्विसेज को साल 2010 में विक्रम वुप्पला और कमल डी शाह ने मिलकर शुरू किया था। हैदराबाद मुख्यालय वाली यह कंपनी देश भर में 447 से अधिक डायलिसिस सेंटर ऑपरेट करती है और इसकी मौजूदगी फिलीपींस, उज्बेकिस्तान और नेपाल में भी है। हाल ही में India Ratings ने कंपनी की रेटिंग को “IND A+/Positive” में अपग्रेड किया था, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) को दिखाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें